20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने कार्यपालक अभियंता को चप्पल से पीटा

घाटशिला: घाटशिला में विद्युत विभाग कार्यालय में गुरुवार को बिजली विपत्र के माफ करने के बहाने जादूगोड़ा की एक महिला से छेड़खानी करने के आरोप में महिलाओं ने कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार दास की चप्पलों के जम कर पिटाई कर दी. उग्र महिलाओं ने कार्यालय में तोड़-फोड़ की तथा श्री दास के कपड़े फाड़ डाले. […]

घाटशिला: घाटशिला में विद्युत विभाग कार्यालय में गुरुवार को बिजली विपत्र के माफ करने के बहाने जादूगोड़ा की एक महिला से छेड़खानी करने के आरोप में महिलाओं ने कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार दास की चप्पलों के जम कर पिटाई कर दी. उग्र महिलाओं ने कार्यालय में तोड़-फोड़ की तथा श्री दास के कपड़े फाड़ डाले. एसडीओ व अन्य कर्मियों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हुए. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया.

जादूगोड़ा की डुंगरीडीह निवासी महिला ने कहा कि उसका बिजली विपत्र अनावश्यक रूप से नवंबर 2013 में 3,008 रुपये, जनवरी 2014 में 8,000 तथा जून में 23,000 रुपये हो गया. विपत्र माफी के लिए उसने कार्यपालक अभियंता श्री दास से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल नंबर दो. कर्मचारी को भेज कर जांच करायी जायेगी और विपत्र माफ होगा.

मोबाइल पर ईल बातें कही: महिला ने कहा कि 23-24 जुलाई की रात में कार्यपालक अभियंता ने उसके मोबाइल पर फोन कर ईल बातें कही. इस बात को महिला ने महिला समिति के समक्ष रखा. गुरुवार को भी सुबह करीब साढ़े आठ बजे कार्यपालक अभियंता ने महिला को फोन किया और ईल बातें कही.

कार्यालय में शरीर पर हाथ डाल दिया: महिला ने कहा कि गुरुवार को सुबह में वह समिति की महिलाओं के साथ घाटशिला पहुंची. करीब साढ़े 10 बजे वह कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में गयी, तो उन्होंने अकेले पाकर उसके शरीर पर हाथ डाल दिया. इसके बाद महिलाएं उग्र हो गयीं और कार्यालय में तोड़-फोड़ करते हुए चप्पलों से उनकी पिटाई शुरू कर दी. महिलाओं ने उनके शरीर के कपड़ों को फाड़ डाला.

गलती नहीं करने की माफी मांगते रहे
महिलाओं द्वारा पिटाई के दौरान कार्यपालक अभियंता दोनों हाथ जोड़ कर अब ऐसी गलती नही करने की माफी मांगते रहे, परंतु उग्र महिलाओं ने उन पर तरस नही खाया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची ओर मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें