जमशेदपुर : मानगो दाइगुट्टू क्रॉस रोड नंबर एक हनुमान मंदिर के पास रहने वाले जयराम मिश्रा ने मारपीट कर सोने की चेन छीन लेने का एक मामला मानगो थाने में दर्ज कराया है.
मामले में पड़ोस के रहने वाले महेंद्र मिश्रा, कामेश्वर मिश्रा, संजय मिश्रा, अमिसाब मिश्रा, रवींद्र मिश्रा, संतोष मिश्रा, दीपक मिश्रा, रोशनी देवी, तेतरी देवी और सुप्रिया मिश्रा को आरोपी बनाया गया है. मामले में कहा गया है कि आरोपियों ने सात अप्रैल से नौ मई 2019 तक षडयंत्र के तहत उनके साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन लिया. पुलिस ने यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज कर जांच शुरू की है.