जमशेदपुर: 1 से 30 अप्रैल तक जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चला कर बिना फोटो वाले और पते पर नहीं रहने वाले 88 हजार वोटरों का नाम काटा गया. जिन लोगों का नाम गलती से कट गया है वह फार्म 6 भर कर अपना नाम फिर से जुड़वा सकते हैं.
उप निर्वाचन पदाधिकारी एमएम प्रसाद के अनुसार डिलिशन लिस्ट राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही मानगो क्षेत्र के लिए मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के लिए जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई क्षेत्र के लिए जुगसलाई नगरपालिका, प्रखंड क्षेत्र के लिए संबंधित प्रखंड को उपलब्ध करा दिये गये हैं.
साथ ही एक अतिरिक्त कॉपी भी भेजी रही है, ताकि हर बूथ में जिनका नाम कटा है उसकी सूची वहां टांगी जा सके जिससे लोगों को इसकी जानकारी हो सके कि किसका नाम कटा है. बूथ में सूची टांगने में यह परेशानी होती है कि लोगों द्वारा उसे फाड़ दिया जाता है. संबंधित क्षेत्र के निकाय या प्रखंड कार्यालय में डिलिशन लिस्ट रहेगी और कोई भी उसे देख सकता है.