जमशेदपुर: टेल्को रिंग रोड के पास स्कूटी से घर लौट रहे युवराज सिंह (21) को मिनी बस ने कुचल दिया. घटना के बाद लोग घायल युवराज को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. टेल्को पुलिस ने मिनी बस को जब्त करके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई की मांग पर युवराज के परिजन रात 12 बजे टेल्को थाना पहुंचे.
युवराज भुवनेश्वर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा था. कॉलेज में उसका यह अंतिम वर्ष था. युवराज के पिता डॉ उपेंद्र सिंह की आजाद मार्केट में क्लीनिक है. युवराज घर का इकलौता लड़का था. डॉ उपेंद्र सिंह भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संजोयक भी है. सूचना मिलने पर काफी संख्या में भाजपा नेता पहुंच गये थे. भाजपा घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राय ने घटना के विरोध में बुधवार को सुबह से ही टेल्को में मिनी बस, सेंट्रल बस तथा टेंपो का परिचालन बंद करने की घोषणा की है. पुलिस इस संबंध में परिजन के बयान पर टेल्को थाना में मामला दर्ज कर रही है.
एक माह पहले आया था घर
मामा विनोद सिंह ने बताया कि युवराज एक माह पूर्व कॉलेज से छुट्टियां बीतने टेल्को ट्रक पार्क रोड नंबर 29 स्थित अपने घर आया था. मंगलवार की रात नौ बजे के लगभग युवराज स्कूटी से घर लौट रहा था. इसबीच बस ने अपनी चपेट में ले लिया. युवराज ने दसवीं और प्लस टू की पढ़ाई टेल्को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय से की है. युवराज को एक बड़ी बहन है. सूचना मिलने पर युवराज की मां और अन्य लोगों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
एक माह पहले आया था घर
युवराज के मामा विनोद सिंह ने बताया कि टेल्को ट्रक पार्क रोड नंबर 29 निवासी युवराज एक माह पूर्व कॉलेज से छुट्टियां बिताने अपने घर आया था. युवराज ने दसवीं और प्लस टू की पढ़ाई टेल्को विद्या भारती चिन्मया विद्यालय से की थी. युवराज की एक बहन भी है.