19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा बड़ौदा घाट में आठवीं का छात्र डूबा

जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत इंदिरा ज्योति उच्च विद्यालय के आठवीं का छात्र कु ंदन कुमार (14) नदी में नहाने के दौरान डूब गया. वह स्कूल जाने के पूर्व दोस्तों के साथ बड़ौदा घाट पर नहाने गया था. घाट के पास से उसका स्कूल ड्रेस,जूता और बैग बरामद हुआ है. घटना की सूचना घाट पर मौजूद […]

जमशेदपुर : बागबेड़ा थानांतर्गत इंदिरा ज्योति उच्च विद्यालय के आठवीं का छात्र कु ंदन कुमार (14) नदी में नहाने के दौरान डूब गया. वह स्कूल जाने के पूर्व दोस्तों के साथ बड़ौदा घाट पर नहाने गया था. घाट के पास से उसका स्कूल ड्रेस,जूता और बैग बरामद हुआ है. घटना की सूचना घाट पर मौजूद लोगों ने स्कूल प्राचार्य को दी. स्कूल प्रबंधन ने सूचना परिवार वालों को दी. कुंदन बागबेड़ा के गांधीनगर का निवासी है. उसके पिता गोल गप्पा बेचते हैं. समाचार लिखे जाने तक बच्चे की तलाश जारी थी.

जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह कुंदन स्कूल जाने के लिए निकला. वह तीन-चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए बड़ौदा घाट चला गया. सभी दोस्त स्नान कर बाहर निकल गये, लेकिन कुंदन नहीं निकला. कुछ देर बाद एक दोस्त ने उसे डूबते हुए देखा. पास के लोगों ने बताया कि घटना के बाद उसके सभी दोस्त मौके से फरार हो गये.

बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि कुंदन की खोज के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है. काफी देर तक कुंदन की तलाश की गयी, लेकिन कुंदन का पता नहीं चला. पुलिस के अनुसार, पानी में बहाव ज्यादा होने के कारण कुंदन बह गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें