जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने ऑटो में सवारियों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पकड़ कर शुक्रवार को जेल भेज दिया़. इनमें एक मानगो का ऑटो चालक मो कासिफ उर्फ गुज्जी और दूसरा धातकीडीह का मो नसीम अख्तर उर्फ कल्लू उर्फ बर्फ शामिल है़ बदमाशों के संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाश साकची ऑटो स्टैंड के पास रात को अकेले जाने वाले सवारी की ताक में रहते थे़ ऐसे सवारी को जबरन ऑटो में बैठाने के लिए कम भाड़ा का भी प्रलोभन देते थे़.
इसके बाद सुनसान जगह या खाली स्थान देखकर पीछे बैठा धातकीडीह का नसीम चाकू व भुजाली का भय दिखाकर सवारी से लूटपाट करते थे़ बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि इन बदमाशों ने ऐसे आधा दर्जन से ज्यादा मामलों को अंजाम दिया है, लेकिन ऐसे मामले की एक ही शिकायत थाना में दर्ज करायी गयी थी.