9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर के लिए 172 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी

जमशेदपुर : झारखंड में इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए पिछले दिनों रजिस्ट्रेशन हुआ था. बच्चों के रजिस्ट्रेशन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. राज्य के कुल 172 विद्यार्थियों ने गलत दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया. ऐसे विद्यार्थियों को पकड़ा है, जिन्होंने दो-दो कॉलेज से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर […]

जमशेदपुर : झारखंड में इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए पिछले दिनों रजिस्ट्रेशन हुआ था. बच्चों के रजिस्ट्रेशन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. राज्य के कुल 172 विद्यार्थियों ने गलत दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया. ऐसे विद्यार्थियों को पकड़ा है, जिन्होंने दो-दो कॉलेज से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दिया है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इससे संबंधित सूची तैयार की है. गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद इन विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने पर रोक लगा दी है.
संबंधित स्कूल व कॉलेज प्रबंधन को इस मामले में जवाब देना है. इसके अलावा राज्य के हजारों विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मानवीय भूल हुई है. हालांकि इसे सुधारने के लिए जैक की ओर से समय सीमा निर्धारित की गयी है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 20 फरवरी से होनी है.
प्राइवेट रजिस्ट्रेशन का रैकेट चलाने वाले स्कूल व कॉलेजों ने किया है कारनामा
नाम नहीं छापने की शर्त पर प्राइवेट रजिस्ट्रेशन का खेल करनेवालों ने बताया कि एक ही विद्यार्थी को एक से ज्यादा जगह पर फॉर्म भरवाने के पीछे मकसद यह होता है कि अगर किसी कॉलेज का सेंटर टफ जगह पर पड़ गया, तो उसे छोड़ कर उस परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी को परीक्षा दिलायी जाती है, जहां तांक-झांक हो सकती है. परीक्षार्थी से रजिस्ट्रेशन करवाने से लेकर परीक्षा में पास कराने तक का ठेका लिया जाता है.
विद्यार्थियों का दो बार जन्म !
रजिस्ट्रेशन में एक ही विद्यार्थी ने न सिर्फ दो जगहों से फॉर्म भरा, बल्कि दोनों फॉर्म में जन्म की तिथि भी अलग-अलग थी. एक की जन्मतिथि तो 1950 लिखी गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें