Advertisement
पिस्तौल और चाकू के साथ पुलिस ने दबोचा
जमशेदपुर : शहनवाज और आसिफ गुुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे जुआ अड्डों पर लूटपाट करने की योजना बनाकर जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. दोनों शिबू बच्चा गिरोह के विरोधी गुट से जुड़े हैं. क्षेत्र में दबंगई दिखाने के लिए दोनों छोटे-छोटे अपराध करते रहते है. यह जानकारी सिटी एसपी प्रभात […]
जमशेदपुर : शहनवाज और आसिफ गुुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे जुआ अड्डों पर लूटपाट करने की योजना बनाकर जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. दोनों शिबू बच्चा गिरोह के विरोधी गुट से जुड़े हैं. क्षेत्र में दबंगई दिखाने के लिए दोनों छोटे-छोटे अपराध करते रहते है. यह जानकारी सिटी एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को दी.
एसपी ने बताया कि पूर्व में भी शहनवाज का अपराधिक इतिहास रहा है. मानगो थाना में चोरी केस में वह वांछित है. पिस्तौल दोनों कपाली से लेकर आये थे, हथियार किस व्यक्ति ने इन लोगों को दिया था, उसकी जानकारी जुटायी जा रही है. दोनों के खिलाफ आजादनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि दीपावली के दिन शहनवाज व आसिफ हथियार के साथ आजादनगर-मानगो क्षेत्र में जुआ अड्डों को लूटने की योजना बना रहे थे. इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देख कर दोनों भागने लगे. तब टाइगर मोबाइल के जवानों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा. जांच में दोनों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, हेडफोन तथा कुछ सिक्के मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement