जमशेदपुर: एक अगस्त से रजिस्ट्री का रेट फिर से बढ़ने वाला है. रजिस्ट्री विभाग ने इससे संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी है. नया रेट लागू करने से पहले सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. शहरी इलाकों में मेन रोड के किनारे की जमीन आदि की रजिस्ट्री के रेट में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी. कॉमर्शियल जमीन की रजिस्ट्री का रेट भी 20 फीसदी बढ़ेगा. आवासीय जमीन की रजिस्ट्री का रेट अलग से तय किया जायेगा.
इसके लिए फॉमरूला तैयार कर लिया गया है. मेन रोड के किनारे की कॉमर्शियल जमीन या सुपर स्ट्रर के रजिस्ट्री रेट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी को लेकर सरकार ने ही गाइड लाइन जारी किया है. ग्रामीण इलाकों में रजिस्ट्री रेट नहीं बढ़ेगा.
टाटा लीज एरिया
टाटा लीज एरिया में सुपर स्ट्रर की ही सिर्फ रजिस्ट्री होती है. यहां का रजिस्ट्री रेट और बाजार का प्रचलित मूल्य लगभग बराबर हो चुका है. इस कारण सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. इसका विरोध भी हो रहा है.
जनवरी में बढ़ा था रेट
जनवरी में ही रजिस्ट्री का रेट बढ़ा था. अब फिर से इसमें बढ़ोतरी होगी. इसे लेकर विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.