आदित्यपुर: आगामी विधानसभा चुनाव के समय आचार संहिता लागू होने के पूर्व निर्धारित समय सीमा के अंदर स्थानीय निकायों को विकास योजना के काम करवाने होंगे. जो निकाय इसमें लापरवाही दिखायेंगे उनके आवंटन को वापस लेते हुए वैसी निकायों को दिये जायेंगे जो अपने काम में सफल होंगे.
उक्त निर्देश मंगलवार को रांची में हुई नगर विकास विभाग की बैठक में दिये गये. इसमें विभाग के मंत्री सुरेश पासवान, सचिव अजय कुमार सिंह, उप सचिव शशि भूषण, अन्य पदाधिकारी व राज्य भर की सभी 39 निकायों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे. उक्त जानकारी देते हुए नप के उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव ने बताया कि 13वें वित्त आयोग व अन्य लंबित विकास योजनाओं को पूरा करने के लिये डीपीआर 30 जून तक अनुमोदित कर निविदा प्रकाशन करना है. 15 अगस्त तक सफल निविदा के आधार पर कार्यादेश करना है व 1 सितंबर तक काम शुरू करने का निर्देश दिया गया.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष करेंगे बड़े शहरों का भ्रमण : बैठक में विभाग के मंत्री ने बताया सभी निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को देश के बड़े शहरों का भ्रमण कराया जायेगा, ताकि वहां से अनुभव प्राप्त कर अपने-अपने निकायों का समुचित विकास करवा सकें. दूसरे चरण में विदेश भ्रमण कराने का भी आश्वासन दिया.
आवास बोर्ड से खरीदी जायेगी जमीन : राज्य के सभी निकायों में एक बस डिपो, मार्केट कॉम्पलेक्स, विवाह भवन व उत्सव हॉल बनाने का निर्णय लिया गया है. आदित्यपुर में जमीन की कमी को देखते हुए आवास बोर्ड से जमीन खरीदी जायेगी. इसके लिये विभाग धन मुहैया करायेगा.