काशीडीह मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच अटल बिहारी वाजपेयी पार्क के लिए बाउंड्री निर्माण का शिलान्यास
Advertisement
मुख्यमंत्री विकास चाहते हैं, पर कुछ लोग बाधक बन रहे : दिनेश
काशीडीह मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच अटल बिहारी वाजपेयी पार्क के लिए बाउंड्री निर्माण का शिलान्यास जमशेदपुर : काशीडीह स्कूल मैदान (सत्संग विहार के सामने) नगर विकास विभाग की निधि से 12,53,218 की लागत से अटल बिहारी वाजपेयी पार्क के बाउंड्री निर्माण का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार व […]
जमशेदपुर : काशीडीह स्कूल मैदान (सत्संग विहार के सामने) नगर विकास विभाग की निधि से 12,53,218 की लागत से अटल बिहारी वाजपेयी पार्क के बाउंड्री निर्माण का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार व अन्य भाजपा नेताअों ने किया. विरोध अौर टकराव की आशंका को देखते हुए शिलान्यास स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. कई थानाें की पुलिस तथा क्यूआरटी को यहां तैनात किया गया था. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के दिशा-निर्देश पर सभी क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है,
लेकिन कुछ लोग इसमें बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे है. किसी का नाम लिए बिना दिनेश कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने वाले को आत्म चिंतन करना चाहिए कि काशीडीह की जनता उनका समर्थन क्यों नहीं करती है. दिनेश कुमार ने बड़ा नेता बनने से पहले काशीडीह का नेता बनने की बात कही. राम बाबू तिवारी ने कहा कि काशीडीह में एक सार्वजनिक शौचालय कहां गया इसकी जांच होनी चाहिए. शिलान्यास के अवसर पर खेमलाल चौधरी, मिथलेश सिंह यादव, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, गुंजन यादव,साकची मंडल अध्यक्ष ध्रुव मिश्रा, हेमंत साहू, सनी संधी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement