10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धातकीडीह : जॉन्डिस पीड़ितों में 76 प्रतिशत युवा

जमशेदपुर : धातकीडीह में फैले जाॅन्डिस से सबसे अधिक युवा प्रभावित हुए. जाॅन्डिस पीड़ितों में 76 प्रतिशत मरीज 16 से 45 साल की उम्र के थे. यह खुलासा फाइलेरिया विभाग व नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, दिल्ली की टीम में शामिल डॉ कादरी व डॉ एंथोनी के सर्वे से हुआ. टीम ने धातकीडीह को चार […]

जमशेदपुर : धातकीडीह में फैले जाॅन्डिस से सबसे अधिक युवा प्रभावित हुए. जाॅन्डिस पीड़ितों में 76 प्रतिशत मरीज 16 से 45 साल की उम्र के थे. यह खुलासा फाइलेरिया विभाग व नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, दिल्ली की टीम में शामिल डॉ कादरी व डॉ एंथोनी के सर्वे से हुआ.

टीम ने धातकीडीह को चार भागों में बांट कर सर्वे किया था. सर्वे के दौरान मिलने वाले मरीजों को उम्र के हिसाब से तीन ग्रुपों में बांटा गया था. 16 से 45 वर्ष के 282 लोग जॉन्डिस से प्रभावित थे.
वहीं शून्य से 15 साल के 72 लोग तथा 45 वर्ष से अधिक वाले 48 लोग जॉन्डिस पीड़ित पाये गये. साथ ही ए, बी, मदरसा व हरिजन बस्ती में जॉन्डिस के 402, बुखार के 112, कमजोरी के 140 व भूख नहीं लगने के 330 मरीज मिले थे. इसको लेकर जिला सर्विलेंस विभाग व एनसीडीसी दिल्ली की टीम ने पूरे धातकीडीह को चार ब्लॉक यानी ए, बी, मदरसा व धातकीडीह हरिजन बस्ती में बांटा कर सर्वे का काम किया था. इस दौरान परिवार में कितने लोग रहते है, उनकी कितनी उम्र है, अगर कोई बीमार रहता था उसकी पूरा इतिहास की जानकारी ली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें