20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के हाथ-पैर बांध कर घर से ले गये 10 लाख, चार से पूछताछ

जमशेदपुर : शहर के बागबेड़ा रोड नंबर एक निवासी किराना दुकानदार अशोक शर्मा को उनके गोदाम सह घर में बंधक बना कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिए. घटना रविवार देर रात की है. बताया जाता है कि तीन की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सभी गोदाम के पीछे लकड़ी […]

जमशेदपुर : शहर के बागबेड़ा रोड नंबर एक निवासी किराना दुकानदार अशोक शर्मा को उनके गोदाम सह घर में बंधक बना कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये लूट लिए. घटना रविवार देर रात की है. बताया जाता है कि तीन की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सभी गोदाम के पीछे लकड़ी के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अंदर घुसे.
अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर अशोक शर्मा को बंधक बना लिया. विरोध करने पर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. उनके हाथ-पैर बांध दिये. इसके बाद अपराधियों ने अलमारी के लॉकर को तोड़ डाला और उसमें रखे 10 लाख रुपये निकाल लिये. 13 हजार रुपये के सिक्के वहीं छोड़ दिये. भागने के क्रम में सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और व्यापारी का मोबाइल फोन भी साथ ले गये.
पड़ोसी को दी सूचना, तब आयी पुलिस
अपराधियों के जाने के करीब घंटे भर बाद अशोक शर्मा ने किसी तरह हाथ-पैर खोले. बाहर निकलकर पड़ोसी काके को घटना की जानकारी दी. काके ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे डीएसपी बिमल कुमार, बागबेड़ा थानेदार लक्ष्मण प्रसाद मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल अशोक शर्मा का सदर अस्पताल में इलाज कराया.
पुलिस ने पूछताछ के लिए दुकान में काम करनेवाले चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. गांधीनगर शाखा मैदान के पास मुकेश नामक एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी भी की. हालांकि वह फरार हो गया. पुलिस ने उसके घर से जुगसलाई से चोरी की गयी एक बाइक बरामद की है. सूचना मिलने के बाद पार्षद किशोर यादव, भाजपा नेता सुबोध झा समेत कई लोग अशोक शर्मा के घर पहुंचे.
दुकान में काम करने वाले चार कर्मचारी पुलिस हिरासत में : पुलिस ने छानबीन में पाया है कि दुकान में चार स्टाफ पिछले एक साल से काम करते हैं. गणेश नगर के राजू कुमार व लोधा यादव और बड़ौदा घाट के दिलीप व बैजू सुबह सात बजे किराना दुकान खोलने पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.
पहले भी हुई थी चोरी : अशोक शर्मा की दुकान में एस्बेस्टस तोड़कर पहले भी चोरी की गयी थी. पर बाद में उन्होंने छत की ढलाई करा ली थी.
डीबी रोड चौक पर अशोक शर्मा की है राशन दुकान, रोड नं-एक के गोदाम में हुई घटना
तीन की संख्या में आये थे अपराधी, पीछे के गेट से घुसे थे
पिस्तौल दिखा कर कब्जे में लिया, मारपीट भी की
सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी साथ ले गये
गांधी मैदान में पुलिस ने मुकेश के घर मारा छापा, घर से चोरी की बाइक बरामद
दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसे थे अपराधी
घायल अशोक शर्मा ने पुलिस को बताया, डीबी रोड चौक पर उनकी किराने की दुकान है. रोड नंबर एक में गोदाम है. उनका किराना दुकान के अलावा होलसेल का कारोबार भी है. रात को वह गोदाम में सोये थे. इसी बीच पीछे के लकड़ी के दरवाजा की कुंडी तोड़कर तीन अपराधी घुस गये. एक ने पलंग पर चढ़कर उनका गला दबाया. उन्होंने युवक को लात मारी.
इसके बाद दो और युवक पलंग पर चढ़ गये. एक ने पिस्टल निकाल लिया. अपराधियों ने हाथ-पैर बांधे. शर्ट के जरिये पलंग से पैर को बांध दिया. मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. एक अपराधी के हाथ में सब्बल था. तीनों ने मिलकर सब्बल से अलमारी का लॉकर तोड़ा और रुपये निकाले. अलमारी में 200, 500 और 2000 के नोट थे.
कैमरा देख सामने दरवाजे से नहीं गये अपराधी
अशोक ने बताया, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने निकलने के लिए सामने का दरवाजा खोला. पर सीसीटीवी कैमरा को देख बंद कर दिया. इसके बाद सभी पीछे के रास्ते से भाग गये. सभी अलग-अलग भाषा में बात कर रहे थे. यह भी कहा कि जल्दी करो, ट्रेन का समय हो गया है.
जमशेदपुर में अकेले रहते हैं अशोक
अशोक शर्मा ने पुलिस को बताया, उनका पूरा परिवार राजस्थान में रहता है. वह यहां अकेले रहते हैं. छह माह उनका भाई पवन शर्मा यहां रहता है और तब वह गांव में रहते हैं. पिछले 15 दिन से उन्हें बीपी व मधुमेह की शिकायत थी. इस कारण वह दुकान नहीं जा रहे थे. दुकान को कर्मचारी चला रहे थे. पिछले 15 दिन में जमा राशि महाजन को देने के लिए रखा था. रोजाना दुकान से 30 से 40 हजार की बिक्री का पैसा भी पड़ा था. तबीयत ठीक होने पर वह रुपये महाजन को देते व शेष राशि बैंक में जमा करते, इस बीच घटना घट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें