10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के साथ छेड़खानी, पुलिस ने नहीं ली शिकायत

जमशेदपुर : खडंगाझाड़ की एक महिला छेड़खानी की शिकायत लेकर रविवार को टेल्को- गोविंदपुर थाना का चक्कर लगाती रही. जब दोनों ही थाना ने शिकायत दर्ज नहीं की तो महिला साकची स्थित महिला थाना पहुंची. लेकिन महिला थाना में भी शिकायत दर्ज नहीं की और सोमवार को थाना आने की बात कह कर उसे लौटा […]

जमशेदपुर : खडंगाझाड़ की एक महिला छेड़खानी की शिकायत लेकर रविवार को टेल्को- गोविंदपुर थाना का चक्कर लगाती रही. जब दोनों ही थाना ने शिकायत दर्ज नहीं की तो महिला साकची स्थित महिला थाना पहुंची. लेकिन महिला थाना में भी शिकायत दर्ज नहीं की और सोमवार को थाना आने की बात कह कर उसे लौटा दिया.
पीड़ित महिला ने बताया कि वह टेल्को क्षेत्र में घर- घर जा कर दाई का काम करती है. उसके ही घर के पास रहने वाला हरजीत सिंह लांबा उसका रोज पीछा करता था. रविवार को वह घोड़ाबांधा की ओर से काम कर घर की ओर आ रही थी. उसी दौरान घोड़बांधा जाने वाली सड़क पर उसने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे जंगल की ओर ले जाने लगा.
शोर मचाने पर तीन चार युवक मौके पर पहुंच गये. जिसे देख कर वह फरार हो गया. घटना के बाद वह अपने घर गयी और कुछ परिचित लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद वह आवेदन लिख कर टेल्को थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी.
टेल्को थाना से भेजा गोविंदपुर : महिला के मुताबिक टेल्को थाना में अावेदन पढ़कर पुलिस ने कहा कि जिस जगह पर घटनाहुई है वह गोविंदपुर थाना क्षेत्र में आता है. ऐसे में उसे गोविंदपुर थाना में आवेदन देना होगा. जब पीड़िता गोविंदपुर थाना गयी तो गोविंदपुर पुलिस ने उसे टेल्को थाना जा कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही. टेल्को थाना पहुंचने पर उसे महिला थाना साकची भेज दिया गया. महिला थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने महिला को अभियुक्त का विवरण लेकर सोमवार को थाना आने की बात कह कर लौटा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें