जमशेदपुर : केंद्रीय संयुक्त सचिव तथा नीति आयोग के पूर्वी सिंहभूम नोडल पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह मीणा एवं राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ नितिन कुलकर्णी ने शुक्रवार को जिला सभागार में उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ ग्राम स्वराज योजना विस्तारित की प्रगति की समीक्षा की. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के 287 गांव ग्राम स्वराज अभियान विस्तारित के लिए चिह्नित किये गये हैं. इन गांव में उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा योजना,
मिशन इंद्रधनुष समेत सात फ्लैगशिप स्कीम से शत प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करना है. केंद्र सरकार के दो डिप्टी सेक्रेटरी अौर दो अंडर सेक्रेटरी प्रगति की जानकारी लेने आये थे. इस सिलसिले में गुरुवार को पटमदा के दिघी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. बताया कि बैठक कर ग्राम स्वराज अभियान की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त द्वारा भी लगातार मोनिटर किया जा रहा है. 1 जून से 15 अगस्त तक यह अभियान चलेगा अौर उन्होंने कार्य की प्रगति से जो आकलन किया है उसके अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला 15 अगस्त से पहले ही शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा.