10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झील में तब्दील नहीं हो सका तालाब

जमशेदपुर : बिष्टुपुर धातकीडीह स्थित पुराना तालाब की गहराई बढ़ाकर उसे झील का रूप देने की योजना वर्ष 2016 में बनायी गयी थी, लेकिन प्रशासन व कंपनी पदाधिकारियों की सुस्ती के कारण दो साल बाद भी प्रोजेक्ट अधर में है. योजना तत्कालीन डीसी अमिताभ कौशल के समय बनायी गयी थी. इस पर सरकार के स्तर […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर धातकीडीह स्थित पुराना तालाब की गहराई बढ़ाकर उसे झील का रूप देने की योजना वर्ष 2016 में बनायी गयी थी, लेकिन प्रशासन व कंपनी पदाधिकारियों की सुस्ती के कारण दो साल बाद भी प्रोजेक्ट अधर में है. योजना तत्कालीन डीसी अमिताभ कौशल के समय बनायी गयी थी. इस पर सरकार के स्तर पर भी आपेक्षित सहयोग मिला था. योजना में पुराने तालाब की गहराई बढ़ाने और उसे झील का रूप देने की योजना थी ताकि बाहर से शहर आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रहे. वर्तमान में यह योजना कागजों में सिमट कर रह गयी है.
पानी निकासी का नाला बंद कर बनाये गये फ्लैट : स्थानीय निवासी गोपाल प्रसाद बताते हैं कि धातकीडीह तालाब की सफाई या अन्य कार्य के बाद बड़े नाला से पानी निकाला जाता है. उक्त नाला को बंद करके दर्जनों फ्लैट के रूप में कॉलोनी विकसित कर दी.
बिष्टुपुर क्षेत्र में है कुल चार तालाब
भूमिगत वाटर रिचार्ज करने, पानी का वैकल्पिक स्रोत रखने के लिए बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में चार तालाब है. इसमें धातकीडीह तालाब जेएच तारापुर स्कूल के नजदीक अौर जबकि दूसरा तालाब जुबिली पार्क के भीतर. अन्य दो तालाब टाटा स्टील कंपनी के अंदर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें