जमशेदपुर : छपरा-टाटा एक्सप्रेस में मंगलवार की रात अपराधियों ने दो महिला यात्रियों को अपना शिकार बनाया. बरौनी स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही दो अलग-अलग कोच में अपराधियों ने छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी अासानी से फरार हो गये. छिनतई की घटना ट्रेन के कोच एस 3 और एस 6 में घटी. छिनतई की शिकार महिलाएं मदद की गुहार लगती रही लेकिन न यात्री और न ही ट्रेन में मौजूद स्कॉट पार्टी के जवानों ने महिलाओं की मदद की. स्कॉट दल ने जवान अधिक रुपये नहीं लेकर चलने की नसीहत देकर चले गये. बुधवार की सुबह टाटानगर पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
Advertisement
छपरा-टाटा एक्सप्रेस में मंगलवार की रात अपराधियों ने दो महिला यात्रियों को अपना शिकार बनाया
जमशेदपुर : छपरा-टाटा एक्सप्रेस में मंगलवार की रात अपराधियों ने दो महिला यात्रियों को अपना शिकार बनाया. बरौनी स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही दो अलग-अलग कोच में अपराधियों ने छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी अासानी से फरार हो गये. छिनतई की घटना ट्रेन के कोच एस 3 […]
ट्रेन के खुलते ही छीन ली चेन:
ट्रेन के एस-6 कोच में बर्थ नंबर 11 पर सवार सीमा देवी मुजफ्फरपुर से टाटा आ रही थी. उन्होंने बताया कि बरौनी स्टेशन में ट्रेन के खुलते ही एक युवक उनके गले से सोने का चेन, मंगलसूत्र छिनकर भाग गया. उसकी कीमत 46 हजार से अधिक है. उसकी पुलिस ने मदद नहीं की बल्कि कहा कि यह रोज की घटना है.
बागबेड़ा श्राद्ध में शामिल होने आ रही महिला का ले भागे बैग: बीएन सिन्हा का परिवार छपरा-टाटा एक्सप्रेस से बलिया से टाटानगर आ रहा था. ट्रेन के कोच एस 3 में उनका परिवार बर्थ नंबर 67, 68, 69 पर यात्रा कर रहा था. मंगलवार रात ट्रेन के बरौनी स्टेशन से खुलते ही एक आदमी सुमन का पर्स बैग छीनकर भाग गया. बैग में नकद 15 हजार रुपये, 1 सोने का कान का झुमका, सोने की एक चेन, तीन एटीएम, आधार कार्ड सहित अन्य सामान थे. महिला सुमन ने बताया कि वह बागबेड़ा कॉलोनी की रहने वाली है. भाई के श्राद्धकर्म में टाटा आ रही थी. पुलिस से शिकायत की तो कहा गया कि इतना पैसा लेकर क्यों सफर कर रही थी?
कई ट्रेनों में नहीं चलती एक्कोर्ट पार्टी:चितरंजन से झाझा के बीच कई ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी की स्कॉट पार्टी नहीं चलती है. स्टेशन पर भी पुलिस की सक्रियता नहीं रहती है. यही कारण है कि इस सेक्शन पर बदमाशों का मनोबल बढ़ रहा है.
बरौनी से आसनसोल बना छिनतई जोन:
बिहार के बरौनी स्टेशन से लेकर पश्चिम बंगाल के अासनसोल स्टेशन तक का सेक्शन छिनतई व चोरी का जोन बन गया है. छपरा एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, दानापुर एक्सप्रेस में अधिकतर घटनाएं बरौनी से झाझा, जसीडीह, अासनसोल स्टेशनों के बीच घट रही है. कई घटनाओं के बाद भी आरपीएफ, जीआरपी की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से यात्रियों में भय और अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.
42 जोड़ी एक्सप्रेस व 19 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की सुरक्षा भगवान भरोसे:
टाटानगर स्टेशन होकर 42 जोड़ी एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनें चलती है. प्रतिदिन लगभग एक लाख 84 हजार यात्री इन ट्रेनों में सफर करते हैं. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे होती है. फोर्स की कमी के कारण कई ट्रेनों में पुलिस की गश्त नहीं है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
हाल के दिनों में घटीं प्रमुख घटनाएं
12 दिसंबर : कीताडीह निवासी देवंती देवी (42) का आसनसोल में बैग चोरी हो गया. बैग में डेढ़ लाख मूल्य के जेवर व दस हजार रुपये नकद थे.
13 दिसंबर : बागबेड़ा निवासी विजय लक्ष्मी शर्मा का साउथ बिहार एक्सप्रेस में आसनसोल स्टेशन के समीप दो अटैची चोरी हो गयी. अटैची में छह लाख 35 हजार रुपये के गहने, साड़ियां सहित 85 हजार रुपये नकद थे.
13 दिसंबर : बिहार के मधुबनी निवासी अनिल कुमार का सूटकेस आसनसोल स्टेशन के समीप चोरी हो गया. सूटकेस में सोने के जेवरात, कपड़े सहित नगद दो लाख रुपये रखे थे. वह बेटे का इलाज कराने के लिए पत्नी व बेटे को लेकर रायपुर जा रहे थे.
पूर्व डीजीपी के परिवार के साथ घट चुकी है घटना:
बिहार के पूर्व डीजीपी डीएन गौतम के परिवार के साथ भी साउथ बिहार एक्सप्रेस में चोरी की घटना घट चुकी है. डीएन गौतम की पत्नी सुमन प्रभा गौतम पटना से 24 मार्च को टाटा आ रही थी. जसीडीह से आसनसोल के बीच ट्रेन के कोच नंबर ए-1 से चोर उनके लाल रंग की ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गये. बैग में दस हजार नकद, कपड़ा सहित लगभग 35 से 40 हजार मूल्य का सामान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement