जमशेदपुर : सिदगोड़ा विजयनगर निवासी अमरदीप सिंह के खाता से 44 हजार 729 रुपये की निकासी साइबर लुटेरों ने कर ली है. घटना 17 फरवरी दोपहर एक बजे की है. अमरदीप सिंह ने सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. अमरदीप के अनुसार उनका गोलमुरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. 17 फरवरी को पौने एक बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका एकाउंट बंद होने वाला है, पैन कार्ड का नंबर बताये. अमरजीत सिंह ने पैन कार्ड का नंबर बता दिया.
कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर खाता से क्रमश: 15,899 रुपये, 18,040 रुपये, 6,990 रुपये और पांच हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. उन्होंने तुरंत गोलमुरी एसबीआइ को इसकी जानकारी दी लेकिन बैंक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद अमरदीप सिंह ने सूचना गोलमुरी पुलिस को दी. गोलमुरी पुलिस ने मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का होने के कारण उन्हें वहां भेज दिया, जहां उन्होंने लिखित शिकायत दी.