जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के पांच चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि पांचों चिकित्सकों ने मैनेजमेंट को पत्र लिखकर इस्तीफे की जानकारी दे दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीएमएच के डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार और एक अन्य चिकित्सक ने इस्तीफा दिया है.हालांकि, टाटा स्टील कॉरपोरेट अफेयर्स के हेड आशीष कुमार ने चिकित्सकों द्वारा इस्तीफा देने की जानकारी होने से इनकार किया है. कहा : इसको लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. इस्तीफा देनेवाले ये चिकित्सक नये और जूनियर डॉक्टर के रूप में
अस्पताल में योगदान दे रहे थे और करीब एक साल में ही टीएमएच छोड़कर चले गये. इस्तीफा देने के पीछे सभी चिकित्सकों ने अपनी-अपनी अलग-अलग परेशानी बतायी है.
बहाली प्रक्रिया शुरू
इधर टीएमएच में नये चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डीएनबी प्रोग्राम के तहत कई चिकित्सकों का इंटरव्यू भी लिया गया है. इसके अलावा चिकित्सकों की बहाली के लिए इनटर्नल वेकैंसी भी निकाली गयी है. करीब एक दर्जन और चिकित्सकों की बहाली पर बातचीत चल रही है. चिकित्सकों के अलावा मेडिकल स्टाफ की बहाली के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. वर्तमान में करीब 1000 बेड की क्षमता के अनुसार चिकित्सक और नर्स के अलावा अन्य मेडिकल स्टाफ रखे जा रहे हैं.