इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले टाटा वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेता
Advertisement
20 लाख तक ग्रेच्युटी को टैक्स से मुक्त किया जाये
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले टाटा वर्कर्स यूनियन के शीर्ष नेता मेटल फेडरेशन की राष्ट्रीय समिति की बैठक अप्रैल में जमशेदपुर : शनिवार को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव रेड्डी से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने मुलाकात की तथा पुष्प गुच्छ […]
मेटल फेडरेशन की राष्ट्रीय समिति की बैठक अप्रैल में
जमशेदपुर : शनिवार को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव रेड्डी से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने मुलाकात की तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. उनसे 20 लाख तक ग्रेच्युटी को टैक्स से मुफ्त कराने की आवाज उठाने की अपील की. डॉ रेड्डी ने कहा कि संसद के बजट के अगले सत्र में इसे पास होने के बाद लागू होने की संभावना है. इस मुलाकात के बाद इंटक के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ इंटक की फाइनांस कमेटी की मीटिंग हुई. इसमें इंटक को आर्थिक रूप से मजबूत करने को लेकर आये मेटल फेडरेशन कि मीटिंग जमशेदपुर में अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना जतायी गयी. इसके बाद यूथ इंटक के राष्ट्रीय पदाधिकारी अरविंद पांडेय ने यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गब्बा से भी मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement