Advertisement
आज से शुरू होगी कुत्तों की धरपकड़
तैयारी. उपायुक्त ने डीडीसी को तत्काल पहल करने का दिया निर्देश 15 दिन में सर्वे कर आवारा कुत्तों की क्षेत्रवार संख्या का लगाया जायेगा पता जमशेदपुर : एक और बच्चे की जान जाने के बाद आखिरकार प्रशासन आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर हरकत में आ ही गया. डीसी अमित कुमार ने बच्चों अौर आम […]
तैयारी. उपायुक्त ने डीडीसी को तत्काल पहल करने का दिया निर्देश
15 दिन में सर्वे कर आवारा कुत्तों की क्षेत्रवार संख्या का लगाया जायेगा पता
जमशेदपुर : एक और बच्चे की जान जाने के बाद आखिरकार प्रशासन आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर हरकत में आ ही गया. डीसी अमित कुमार ने बच्चों अौर आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए आवारा कुत्तों से निबटने का निर्देश रविवार को नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी विश्वनाथ महेश्वरी को दिया. डीसी ने आवासीय कार्यालय में बैठक की.
आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए धरपकड़ समेत दूसरे जरूरी उपाय सोमवार से शुरू कर दिये जायेंगे. इसके लिए जुस्को और तीनों निकायों मिलकर पहल करेंगे.
15 दिन में आवारा कुत्तों से निपटा जायेगा. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को जुस्को टीम के साथ बैठक कर आवारा कुत्तों से निबटने की रणनीति बनायी.
अक्षेस के चारों स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ जुस्को की पब्लिक हेल्थ टीम को पांच मार्च तक जोन का सर्वे कर आवारा कुत्तों की संख्या का पता लगायेगी. इसके बाद श्वान वंशीय जन्म नियंत्रण समिति इसका दीर्घकालिक उपाय खोजेगी. बैठक में जुस्को अधिकारियों ने बताया कि कुत्तों को बंध्याकरण हेतु पकड़ने के लिए एजेंसी से एग्रीमेंट किया गया है. जुस्को के पशु चिकित्सक सतीश कुमार ने बताया कि वह एक दिन में 20 कुत्तों का बंध्याकरण कर सकते है.
समिति का पंजीकरण इसी सप्ताह: जिला स्तरीय श्वान जन्म नियंत्रण समिति बन चुकी है, जिसका पंजीकरण इसी सप्ताह हो जायेगा. समिति में डीडीसी को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि कई सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी इसके सदस्य हैं.
मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका में पदाधिकारी नामित नहीं : जमशेदपुर के तीनों निकायों में चुनाव नहीं होने से मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका में पदाधिकारी नामित नहीं हैं.
इसके लिए विशेष पदाधिकारी ने पत्राचार किया है. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आवारा कुत्तों से निबटने के लिए जनहित में जुस्को के साथ मिलकर अभियान शुरू करेंगे. वहीं जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जुगसलाई में डीसी के दिशा-निर्देश मिलते ही आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement