उच्च शिक्षा l अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण 2016-17 की रिपोर्ट
Advertisement
नामांकन में राज्य 13वें से घटकर 29वें स्थान पर
उच्च शिक्षा l अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण 2016-17 की रिपोर्ट जमशेदपुर : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट में झारखंड के उच्च शिक्षा की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है. मंत्रालय की ओर से कराये गये अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण 2016-17 की रिपोर्ट पेश की गयी है. केंद्रीय मानव […]
जमशेदपुर : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की रिपोर्ट में झारखंड के उच्च शिक्षा की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है. मंत्रालय की ओर से कराये गये अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण 2016-17 की रिपोर्ट पेश की गयी है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर द्वारा पांच जनवरी को दिल्ली पेश रिपोर्ट के अनुसार उच्च शिक्षा के सकल नामांकन अनुपात के आधार पर झारखंड देश में 29वें स्थान पर पहुंच गया है. पिछले वर्ष राज्य देश में 13वें स्थान पर रहा था.
रिपोर्ट के अनुसार उच्च शिक्षा के सकल नामांकन अनुपात में झारखंड के ग्राफ में 2.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. नामांकन के आंकड़े में बढ़ोत्तरी के बाद राज्य में नामांकन का आंकड़ा 17.7 फीसदी पर पहुंच गया है. पिछले वर्ष पूरे देश में 15.5 फीसदी नामांकन के आंकड़े के साथ झारखंड 13वें स्थान पर रहा. इस बार यह रैंकिंग काफी घटकर 29वें स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं देश का आंकड़ा 25.2 फीसदी है. रिपोर्ट ने राज्य की उच्च शिक्षा के विकास के अंतर्विरोध की तस्वीर पेश की है.
पड़ोसी राज्य बिहार की स्थिति और दयनीय है. पश्चिमी बंगाल व ओड़िशा की स्थिति भी बहुत संतोषजनक नहीं है. रिपोर्ट में पता चला है कि राज्य की उच्च शिक्षा में अब भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं का नामांकन कम हो रहा है. सभी श्रेणियों के आंकड़े पर गौर करें तो राज्य में जहां 18.4 फीसद छात्रों का नामांकन हुआ है. वहीं 17.0 फीसद छात्राओं का नामांकन लिया गया है.
राजभवन चिंतित, नामांकन बढ़ाने के निर्देश
रिपोर्ट से साफ पता चल रहा है कि राज्य की उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ रहा है, लेकिन दूसरे राज्यों के मुकाबले यह आंकड़ा बेहद कम है. यही कारण है कि उच्च शिक्षा के हालात से चिंतित राजभवन ने कोल्हान विवि सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को नामांकन का ग्राफ बढ़ाने का निर्देश दिया है. कुलाधिपति के निर्देश के अालोक में सत्र 2017-18 में कोल्हान विवि ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में करीब 39 फीसदी अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन किया है.
एसटी संवर्ग में छात्रों से आगे छात्रायें
सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर गौर करें तो छात्रों के मुकाबले छात्राओं का उच्च शिक्षा में कम नामांकन हुअा है. आश्चर्यजनक यह है कि एसटी संवर्ग के अंतर्गत छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या अधिक है. एसटी श्रेणी के अंतर्गत जहां 11.7 फीसदी छात्रों का नामांकन हुआ है. वहीं 13.3 फीसदी छात्राओं का नामांकन हुआ है. एसटी में 12.6 फीसदी नामांकन हुआ है. वहीं एससी में तस्वीर विपरीत है. एक तरफ जहां 14.6 फीसदी छात्रों का नामांकन हुआ है वहीं 12.1 फीसदी छात्राओं का नामांकन हुआ है. एससी श्रेणी में कुल 13.4 फीसदी नामांकन हुआ है. यही कारण है कि झारखंड सरकार के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने राज्य में पहला महिला विवि खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इसके लिए जमशेदपुर में स्थित जमशेदपुर महिला महाविद्यालय का चुनाव किया गया है.
निश्चित तौर पर उच्च शिक्षा के विकास के लिए अब भी राज्य में बहुत कुछ किया जाना है. कुलाधिपति के मार्गदर्शन में राज्य के विश्वविद्यालयों में नामांकन में सत्र 2017-18 में बढ़ोतरी हुई है. आने वाले वर्षों में आंकड़े राज्य की बेहतर तस्वीर पेश करेंगे.
डॉ. आरपीपी सिंह, पूर्व कुलपति, कोल्हान विवि
आंकड़े की नजर में : 18 से 23 वर्ष आयु वर्ग का उच्च शिक्षा में सकल नामांकन
रैंक राज्य फीसदी
1. चंडीगढ़ 56.1
2. तमिलनाडु 46.9
3. दिल्ली 45.3
4. पुडुचेरी 43.1
5. सिक्किम 37.3
6. हिमाचल प्रदेश 36.7
7. तेलंगाना 35.8
8. मणिपुर 35.0
9. केरल 34.2
10. उत्तराखंड 33.4
11. आंध्र प्रदेश 32.4
12. महाराष्ट्र 30.2
रैंक राज्य फीसदी
13. हरियाणा 29.2
14. अरुणाचल प्रदेश 28.9
15. पंजाब 28.6
16. गोवा 28.1
17. कर्नाटक 26.5
18. जम्मू एवं कश्मीर 25.6
19. उत्तर प्रदेश 24.6
20. मिजोरम 24.5
21. मेघालय 23.5
22. अंडमान-निकोबार 22.8
23. ओड़िशा 21.0
24. राजस्थान 20.5
रैंक राज्य फीसदी
25. गुजरात 20.2
26. मध्य प्रदेश 20.2
27. त्रिपुरा 19.1
28. पश्चिम बंगाल 18.5
29. झारखंड 17.7
30. असम 17.2
31. नागालैंड 16.6
32. छत्तीसगढ़ 16.1
33. बिहार 14.4
34. दादरा व नगर हवेली 9.2
35. लक्षद्वीप 7.3
36. दमन एवं दीव 5.5
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement