Advertisement
महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज से लाखों की धोखाधड़ी
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज से लाखों रुपये की धोखाधड़ी आजादनगर रोड नंबर 12 के कमर तबसुम ने की. कंपनी के सहायक लीगल मैनेजर विजय जायसवाल द्वारा किस्त की राशि मांगने जाने पर मारपीट, गाली-गलौज व धमकी दी गयी. इसको लेकर विजय जायसवाल ने कमर तबसुम समेत अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज से लाखों रुपये की धोखाधड़ी आजादनगर रोड नंबर 12 के कमर तबसुम ने की. कंपनी के सहायक लीगल मैनेजर विजय जायसवाल द्वारा किस्त की राशि मांगने जाने पर मारपीट, गाली-गलौज व धमकी दी गयी.
इसको लेकर विजय जायसवाल ने कमर तबसुम समेत अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना वर्ष 11 से लेकर अभी तक की है. दर्ज मामले के अनुसार महिंद्रा फाइनेंस के साथ कमर तबसुम ने 29 अप्रैल 11 को ट्रैक्टर खरीदने के लिए एकरारनामा किया था. एकरारनामा के तहत 47 किस्तो में कुल 31, 32,477 रुपये लोन देना तय हुआ था.
कमर तबसुम ने वर्ष 14 से किस्त देना बंद कर दिया और कमर तबसुम ने ट्रैक्टर को गायब कर दिया. 18 दिसंबर 17 को सुबह 11 बजे महिंद्रा फाइनेंस के पदाधिकारी कमर तबसुम के घर गये तो लोन का राशि देने के बजाय गाली-गलौज करते हुए धक्का दे धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया. किस्त नहीं देने व धमकाने के संबंध में मामला दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement