22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष हम करेंगे, पार्टी लाठी खाकर बनी है: सुदेश महतो

जमशेदपुर : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संघर्ष हम करेंगे, लाठी खाकर पार्टी बनी है. हमारे लोग शहीद हुए. उन्होंने कहा कि सही दिशा में कोई भी दल का कार्यकर्ता उसूल के साथ आंदोलन कर सकता है. अराजकता की स्थिति पैदा न हो यह सरकार के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों को देखना […]

जमशेदपुर : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संघर्ष हम करेंगे, लाठी खाकर पार्टी बनी है. हमारे लोग शहीद हुए. उन्होंने कहा कि सही दिशा में कोई भी दल का कार्यकर्ता उसूल के साथ आंदोलन कर सकता है. अराजकता की स्थिति पैदा न हो यह सरकार के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों को देखना कार्य है. यह बातें बिरसानगर संडे मार्केट में आजसू पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित करते सुदेश महतो ने कही. उन्होंने कहा कि झारखंड को नयी सोच व दिशा में ले जाने के लिए गंभीर होना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य की मर्यादा को बचाये रखना आसान नहीं है. राजनीति हर कोई भी नहीं कर सकता है.

राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की चिंता करना होगा. नये राजनीतिक आयाम को स्थापित करने के लिए दल में सेवा देने के लिए आगे आना होगा, लेकिन पद की प्रतिज्ञा नहीं करना है. इस मौके पर चंद्रगुप्त सिंह, डॉ देवशरण भगत, सुधारानी बेसरा, कन्हैया सिंह, संजय सिंह, स्वपन कुमार सिंहदेव, समरेश सिंह, कमलेश दुबे, संजय मालाकार आदि मौजूद थे.

प्रदेश का चौमुंखी विकास सुदेश महतो के हाथों में : सहिस
विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि प्रदेश का चौहमुंखी विकास सुदेश महतो के हाथों में होगा. प्रदेश के लाेगों की नजर सुदेश महतो पर लगी हुई है. उन्होंने कहा कि नशा से समाज के विकास में बाधा आती है. सुदेश के नेतृत्व में महिलाएं नशामुक्त समाज के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं दूसरी ओर छात्र आजसू प्रदेश कमेटी तथा कोल्हान कमेटी द्वारा सुदेश महतो का मानगो गोलचक्कर पर सैकड़ों समर्थक के साथ शनिवार को स्वागत किया गया.
बिरसानगर संडे मार्केट में आजसू का मिलन समारोह आयोजित
राजबाला वर्मा के प्रकरण में उचित निर्णय ले सरकार
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को चारा घोटाले को लेकर कारण बताओ नोटिस मामले में सुदेश महतो ने कहा कि सरकार को उचित निर्णय तत्काल लेना चाहिए. इतने दिन से यह मामला अटका हुआ है. यह काफी बड़ा प्रश्न है. एक आम आदमी पर आरोप लगने पर बर्बरतापूर्वक कार्रवाई होती है, लेकिन एक बड़े पदाधिकारी पर कुछ न होना सरकार पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. वहीं सुदेश महतो ने नगर निकाय चुनाव दलगत राजनीति से कराने का स्वागत करते हुए तमाम पदों पर पार्टी का प्रत्याशी उतारने की बात कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें