आदित्यपुर : खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शनिवार को राममड़ैया बस्ती में मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की ओर से बनवाये गये व्यक्तिगत शौचालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंच की प्रभा पांड्या, जया डोकानिया, सरस्वती अग्रवाल, लता अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, वीणा अग्रवाल व आशा अग्रवाल आदि उपस्थित थीं.
मंच की ओर से अब तक उक्त बस्ती में कुल 20 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है. साथ ही लाभुकों को प्लास्टिक के मग के साथ एक छोटी बाल्टी भी प्रदान की गयी है. मंच का लक्ष्य 2018 तक सौ शौचालयों का निर्माण विभिन्न स्थानों पर करवाना है. अबतक गोइलकेरा, बलदेवबस्ती, टाटानगर टीओपी के पास के अलावा अन्य कई स्थानों पर शौचालय व स्नानागार बनवाये गये हैं.