बिष्टुपुर थाना में एएसआइ अजीत कुमार सिंह के बयान पर बिष्टुपुर नार्दन टाउन आउट हाउस में रहने वाले रोहन कौलेट, सौरभ बाग, कृष्णा टांडी तथा पंकज हरपाल को बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक चोरी करने के आरोप में जेल भेजा गया है. पुलिस ने स्पलेंडर बाइक और तीन मोबाइल फोन जब्त किया है. साकची थाना में एएसआइ मनोहर दूबे के बयान पर धातकीडीह बेल्डीह लेक निवासी अमरप्रीत सिंह उर्फ आकाश तथा भाटिया बस्ती कदमा निवासी सूरज कुमार साहू पर चोरी की बाइक व मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दोनों को करीम सिटी कॉलेज मोड के पास बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा गया था. सिदगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार बिरसानगर निवासी सन्नी सिंह और दीपक दास को एक घर से मोबाइल फोन की चोरी के मामले में जेल भेजा है. सीतारामडेरा थाने से एएसआइ बी हेम्ब्रम के बयान पर चोरी की बाइक रखने के आरोप में गिरफ्तार न्यू टाटा लाइन गोलमुरी निवासी अंगददीप सिंह तथा नीलडीह सागर कुमार नामदा को जेल भेजा गया है.
बिरसानगर थाना से गिरफ्तार निशांत प्रकाश पंडित, रोहित कुंहार, अजय मुखी और गुरप्रीत सिंह (सभी बिरसानगर निवासी) को चोरी की मोबाइल रखने व लॉक तोड़ने के आरोप में जेल भेजा गया है. चारों के खिलाफ बिरसानगर थाना में दारोगा मंगू राम के बयान पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घटना स्थल जोन नंबर आठ मोची बस्ती पंडित किराना स्टोर और जोन नंबर छह पुलिया दिखाया है. दुकान से कुछ मोबाइल को जब्त किया और एक मोबाइल फोन चेकिंग के दौरान अजय के पास से मिला था. टेल्को थाना से राकेश कुमार प्रधान और अमन कुमार सिंह को पुराने मोबाइल चोरी के आरोप में जेल भेजा गया है. दोनों ने टेल्को जी होस्टल के पास से शिक्षिका मुक्तिलता से 23 नवंबर को मोबाइल फोन छीना था.