पुलिस ने तकनीकी सेल के माध्यम से छात्रा को सोनुआ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. स्टेशन पर नंदलाल मुंडा नामक एक व्यक्ति भी छात्रा के साथ था. जमशेदपुर पुलिस के सोनुआ पहुंचने तक वहां के थाने के एसआई आरके सिंह की देखरेख में युवती को रखा गया था. देर रात पुलिस उसे अपने साथ शहर ले आयी.
वहीं नंदलाल मुंडा को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए जमशेदपुर ले आयी है. पुलिस को पूछताछ में छात्रा ने बताया है कि वह अपनी मर्जी से सहेली के घर गयी थी. पुलिस युवती का शुक्रवार को कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान करायेगी. हालांकि इस संबंध में छात्रा के भाई के बयान पर सीतारामडेरा थाना में शुभम शर्मा उर्फ शुभम यादव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. सीतारामडेरा थाना प्रभारी रामेश्वर उरांव के मुताबिक युवती के साथ कोई युवक गिरफ्तार नहीं हुआ किया है. मामले के मुताबिक घटना के दिन छात्रा अपनी सहेली के साथ कॉलेज के घर के नजदीक दुर्गा पूजा मैदान तक आयी. इसके बाद सहेली अपने घर चली गयी और छात्रा अपने घर गयी. घर नहीं पहुंचने पर छात्रा के परिवार वालों ने खोजबीन की, जिसके बाद छात्रा के दोस्तों से पता चला कि वह फेसबुक पर अपने दोस्त से बातचीत करती थी.