10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभांश में कटौती यूनियन की सहमति से ही : रघुनाथ पांडेय

टाटा वर्कर्स यूनियन. टेप्स के मुद्दे पर गरमायी राजनीति, िवपक्ष ने साधा निशाना जमशेदपुर : टिस्को इम्प्लाई पेंशन स्कीम (टेप्स) के लाभांश में कटौती मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन की राजनीति गरमा गयी है. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा कि टाटा स्टील का कल्चर ऐसा नहीं है […]

टाटा वर्कर्स यूनियन. टेप्स के मुद्दे पर गरमायी राजनीति, िवपक्ष ने साधा निशाना

जमशेदपुर : टिस्को इम्प्लाई पेंशन स्कीम (टेप्स) के लाभांश में कटौती मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन की राजनीति गरमा गयी है. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा कि टाटा स्टील का कल्चर ऐसा नहीं है कि बिना यूनियन से बात किये प्रबंधन कोई फैसला लागू कर दे. बिना यूनियन की सहमति से टेप्स के लाभांश में कटौती नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि टेप्स कमेटी के चेयरमैन कौशिक चटर्जी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, कोलियरी मजदूर संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित अन्य यूनियनों के प्रतिनिधि इसके सदस्य हैं.
कंपनी के एजीएम के समय टेप्स के लाभांश पर चर्चा होती है. अगर कोई बैठक में उपस्थित नहीं होता था, तो वे टेली काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. इसलिए कोई यह नहीं कह सकता कि उन्हें बैठक या कटौती की जानकारी नहीं है. यह कर्मचारियों के भविष्य से जुड़ा मामला है. यूनियन को अहम मामले की जानकारी नहीं है, यह कहना गलत होगा. अध्यक्ष को जिम्मेवारी लेनी चाहिये. श्री पांडेय ने कहा कि उनके कार्यकाल में टेप्स का लाभांश कभी नहीं घटा.
टेप्स की बैठक में मैं अनुपस्थित था. सेफ्टी कार्यक्रम में भाग लेने विशाखापट्टनम गया था. मीटिंग में क्या निर्णय हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. आज तक मैंने नहीं सुना कि टेली काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये कोई बैठक में शामिल होता है.
-आर.रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें