चिकित्सकों की रिपोर्ट पर अदालत ने अखिलेश के ट्रीटमेंट व बेडरेस्ट का दिया निर्देश
Advertisement
अखिलेश गया जेल, 30 को वीसी से होगी पेशी
चिकित्सकों की रिपोर्ट पर अदालत ने अखिलेश के ट्रीटमेंट व बेडरेस्ट का दिया निर्देश जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह को तीन दिनों की पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को रिमांड से वापस जेल भेज दिया. इससे पूर्व गोविंदपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अखिलेश सिंह को एमजीएम थाने से एमजीएम अस्पताल लाया गया. अस्पताल […]
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह को तीन दिनों की पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को रिमांड से वापस जेल भेज दिया. इससे पूर्व गोविंदपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अखिलेश सिंह को एमजीएम थाने से एमजीएम अस्पताल लाया गया. अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद उसे न्यायिक दंडाधिकारी शिवेंदु द्विवेदी की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया. अदालत ने 30 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उसकी पेशी कराने का निर्देश दिया है.
अदालत में अखिलेश सिंह के अधिवक्ता द्वारा बेहतर इलाज के लिए दी गयी अर्जी पर सुनवाई हुई. अदालत ने एमआरआइ रिपोर्ट और चिकित्सकों की गाइडलाइन को देखते हुए जेल प्रबंधन को अखिलेश को बेड रेस्ट तथा नियमित ट्रीटमेंट कराने का निर्देश दिया. अखिलेश लगभग 45 मिनट तक कोर्ट में रहा. मेरा नाम लेकर व्यापारियों को डरा रहे कुछ लोग : अखिलेश. जेल जाने से पूर्व अखिलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ लोग उसका नाम व्यापारियों को डरा रहे हैं. इसमें कुछ छोटे तबके के व्यापारी के अलावा दलाल किस्म के लोग हैं. ऐसे लोग मैनेज करने के नाम पर अपना उल्लू सीधा कर रहे. अखिलेश ने कहा कि उसके खिलाफ कुछ लोगों ने षड्यंत्र रचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement