साकची बाजार में चार घंटे तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement
14 दुकानें तोड़ी गयी, कई दुकानों के सामान जब्त
साकची बाजार में चार घंटे तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान दो दुकानों के छज्जे को जेसीबी ने तोड़ा जमशेदपुर : धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को साकची बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. गुरुवार को सुबह 11.30 बजे से लेकर आपराह्न 3.30 बजे तक कुल चार घंटे में कड़ी सुरक्षा […]
दो दुकानों के छज्जे को जेसीबी ने तोड़ा
जमशेदपुर : धालभूम एसडीओ माधवी मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को साकची बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. गुरुवार को सुबह 11.30 बजे से लेकर आपराह्न 3.30 बजे तक कुल चार घंटे में कड़ी सुरक्षा में साकची (लीज भूमि) के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 14 दुकानों को जेसीबी चलाकर तोड़ा गया, जबकि दो दुकानों के छज्जे को तोड़ दिया गया, जो रोड की अोर अवैध रूप से निकले हुए थे. अभियान में एसडीओ के अलावा वरीय दंडाधिकारी के रूप में जमशेदपुर के सीओ महेश्वर महतो,
कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह, सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के मैनेजर सुनील कुमार सिंह, मार्केट डिवीजन के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार, साकची थाना प्रभारी मदन शर्मा समेत सशस्त्र पुलिस बल तैनात थे. इसके अलावा अभियान के लिए दो जीसीबी, मजदूरों व जुस्को के क्यूआरटी टीम को रखा गया था.
जिला प्रशासन ने अभियान जारी रखने का दिया संकेत
जिला प्रशासन ने साकची समेत शहर के दूसरे इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान को जारी रखने के संकेत दिये हैं.
कहां क्या हुआ
सुबह 11.30 बजे अतिक्रमण हटाओ की शुरुआत हुई. सबसे पहले साकची बाजार के अंदर मुर्गा लाइन में दो दुकानों को तोड़ा गया, यहां से मुर्गा रखने वाली जाली अौर स्टैंड जब्त किया गया.
संजय मार्केट के समीप टीम पहुंची. यहां 13 अवैध दुकानों को तोड़ने को लेकर दुकानदारों के साथ बकझक हो गयी. इस दौरान अभियान आधे घंटा रूका रहा. यहां दुकानदारों ने अगजनी में जले 13 दुकानों की मरम्मत करने के लिए टाटा स्टील के दस्तावेज दिखाने पर टीम वहां से अॉपरेशन किये बिना लौट गयी.
मछली मार्केट झोपड़ीनुमा दो दुकानों का छज्जा तोड़ा गया. यह छज्जा अवैध रूप से रोड की अोर निकला हुआ था.
आलू मार्केट से दो दुकानों को तोड़ा गया.
सब्जी मंडी से अस्थायी सात दुकानों को तोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement