मनोहरपुर : जुआ व जुआरियों के खिलाफ मनोहरपुर पुलिस ने सप्ताह भर में दूसरी बार कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में 15 हजार रुपये समेत दो बाइक जब्त किये गये हैं. जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह मनोहरपुर थानांतर्गत तिरला में जुआ खेलते तीन लोगों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से 15 हजार 510 रुपये नकद व दो बाइक भी बरामद करते हुए जब्त किये गये हैं. उक्त कार्रवाई प्रशिक्षु डीएसपी अशोक रविदास के नेतृत्व में अंजाम दिया गया.
श्री रविदास ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर टीम गठित कर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया. तिरला स्थित एक चबूतरे पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार लोगों में तरतरा निवासी जीतवाहन महतो, रायकेरा निवासी प्रदीप महतो व ओड़िशा निवासी तारिणी महतो शामिल हैं.
पुलिस ने मौके से ताश समेत नगद व दो बाइक (ओआर-14जे/ 1550 व जेएच-06डी/6462) को जब्त किया है. अभियान में एसआइ प्रदीप कुमार महतो, कृष्ण मोहन सिंह, एएसआइ सुनील कुमार, विष्णुदेव सिंह, डीके सिंह सुशांत मुर्मू, साहिब राम किस्कू व जवान शामिल थे.