जमशेदपुर: सड़क दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो का क्लेम मिलने के इंतजार कर रहे मर्चेंट नेवी के पूर्व कैप्टन क्योंझर निवासी संजीव बेहरा से आइसीआइसीआइ लैंबर्ड इंश्योरेंस के मैनेजर शैलेश कुमार, सैफरोन के मालिक तथा यूर्निवर्सल गैराज के मालिक हैदर असगर नकवी ने जालसाजी कर ली.
इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की मिलीभगत से उनकी क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों को गैराज से सैफरोन के मालिक ने साकची आम बागान स्थित गैरेज मालिक असगर हैदर नकवी को 90 हजार रुपये का ड्राफ्ट देकर गाड़ी लेकर चला गया. इसकी जानकारी होने पर दुर्घटना पर चलने-फिरने में लाचार संजीव पिछले तीन दिनों से मामला दर्ज कराने के लिए साकची थाना का चक्कर लगा रहे हैं. साकची थाना में उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो वे बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे आैर उपायुक्त सारी जानकारी दी. उपायुक्त ने संजीव बेहरा को ओड़िशा लौट जाने की बात कहते हुए मामला दर्ज करने का निर्देश जारी दिया, जिसके बाद एफआइआर हुआ.
ये कहा संजीव बेहरा ने उपायुक्त से: संजीव बेहरा ने उपायुक्त को बताया कि वे पिछले तीन दिनों से परिवार एवं देखभाल के लिए डॉक्टर के साथ शहर के एक होटल में ठहरे हुए हैं अौर एफआइआर के लिए साकची थाना, एसपी अॉफिस की चक्कर लगा रहे हैं. उन्हाेंने बताया कि मंगलवार को भी साकची थाना में दो घंटे तक पुलिस ने उन्हें और उनकी पत्नी को बैठा कर रखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. वे बुधवार की सुबह भी साकची थाना गये, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में उन्हें उनके पास आना पड़ा.
क्या है मामला : संजीव बेहरा ने बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पूर्व तमाड़ थाना से कुछ दूरी पर उनकी स्कॉर्पियो (अोआर 04जी- 7377) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें उन्हें पैर, कमर समेत अन्य स्थानों पर चोट लगी अौर वे इलाजरत थे. चोट के कारण वे चल नहीं पाते हैं. दुर्घटना के बाद इंश्योरेंस कंपनी उनकी गाड़ी को जमशेदपुर ले आयी. इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर शैलेश कुमार ने गाड़ी को साकची आम बागान स्थित युर्निवसल गैराज में जमा करने को कहा. उन्होंने गैरेज में गाड़ी जमा कर दी. सारे दस्तावेज शैलेश कुमार को दे दिये.
कुछ माह बाद गैरेज मालिक को फोन करने पर पता चला कि सैफरोन होटल के मालिक 90 हजार का डीडी लेकर आये थे और गाड़ी लेकर चले गये. जानकारी के बाद वे मामला दर्ज कराने के लिए साकची थाना पहुंचे तो उन्हें पुलिस विभाग के सिस्टम की जानकारी हो गयी. संजीव बेहरा ने बताया कि कुछ दिन पहले डीएम का मेल आइडी नहीं मिलने पर एडीएम को मेल भेज कर पूरे मामले से अवगत कराया था. एडीएम ने जवाब दिया कि वे इसके लिए सक्षम पदाधिकारी नहीं हैं. तीन दिनों पूर्व वे परिवार अौर एक डॉक्टर के साथ जमशेदपुर आये अौर साकची के एक होटल में ठहरे अौर पूरे कागजात देते हुए साकची पुलिस से एफआइआर का अनुरोध किया, लेकिन साकची पुलिस ने एफआइआर करने से इनकार कर दिया.
ओड़िशा के संजीव बेहरा से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को क्लेम करने पर जालसाजी कर ली गयी. संजीव बेहरा के बयान पर साकची थाना में सैफरोन होटल के मालिक, यूर्निवसल गैरेज के मालिक असगर हैदर नकवी तथा आइसीआइसीआइ लैंबर्ड इंश्योरेंस के मैनेजर शैलेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मदन मोहन शर्मा, थाना प्रभारी साकची.