जमशेदपुर : अनुमंडलाधिकारी माधवी मिश्रा ने शहर के छठ घाटों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है तथा थाना स्तर से छठ घाटों पर फोर्स की तैनाती करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है. घाट एवं गश्ती के लिए 54 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साकची सुवर्णरेखा घाट पर 3, मानगो सुवर्णरेखा घाट पर 2, बड़ौदा घाट बागबेड़ा में 2, दोमुहानी घाट सोनारी में 3, कपाली घाट सोनारी में 2, खरकई (बोधनवाला) घाट बिष्टुपुर में 2, सती घाट कदमा,
भुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट, जुगसलाई शिव पार्वती घाट दीनबंधू शिव मंदिर व महावीर मंदिर छठ घाट टेल्को में एक-एक तथा सिदगोड़ा सूर्य मंदिर व डिमना लेक घाट पर 2-2 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की
गयी है. इसके अतिरिक्त सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में 10 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति 26 अक्तूबर के दिन के एक बजे से शाम सात बजे तक तथा 27 अक्तूबर को सुबह 2 से 10 बजे तक की गयी है. जारी आदेश में एसडीअो ने सभी दंडाधिकारियों को पुलिस बल के साथ शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती, विशेष निगरानी अौर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. वहीं ट्रैफिक डीएसपी को अत्यधिक भीड़ वाले छठ घाटों पर यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात करने को कहा गया है. सभी बीडीअो व निकायों के विशेष पदाधिकारियों को छठ घाटों की सफाई, विद्युतीकरण एवं सड़क/ घाट की मरम्मत एवं अन्य व्यवस्था के लिए वरीय प्रभार में रहेंगे.