10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ पेंशन को लेकर संघर्षरत, बोले महासचिव पेंशन पर सरकार भी संघ के समर्थन में

जमशेदपुर: झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ की कमेटी के महासचिव दीपक कुमार बेउरा ने बताया कि 24 अक्तूबर काे सुप्रीम काेर्ट में ग्रामीण बैंक कर्मचारियाें की पेंशन पर सुनवाई हाेगी. इस मामले काे लेकर उनका संगठन लगातार लड़ रहा है. सरकार ने भी पेंशन पर उनके पक्ष का समर्थन किया है, लेकिन कुछ ग्रामीण बैंकाें […]

जमशेदपुर: झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ की कमेटी के महासचिव दीपक कुमार बेउरा ने बताया कि 24 अक्तूबर काे सुप्रीम काेर्ट में ग्रामीण बैंक कर्मचारियाें की पेंशन पर सुनवाई हाेगी. इस मामले काे लेकर उनका संगठन लगातार लड़ रहा है. सरकार ने भी पेंशन पर उनके पक्ष का समर्थन किया है, लेकिन कुछ ग्रामीण बैंकाें के घाटा में हाेने की स्थिति में सरकार फैसला लेने काे तैयार नहीं है. घाटावाले बैंक बॉर्डर, सुदुर पहाड़ी एरिया से संचालित किये जा रहे हैं.
संघ की कमेटी का किया हुआ विस्तार : श्री बेउरा ने झारखंड ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ की कमेटी का विस्तार किया है. कमेटी में अध्यक्ष कॉ सत्येंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष इंदू भूषण प्रसाद सिंहभूम, संजय कुमार हजारीबाग, अब्दुल बहाव अंसारी रांची, प्रेम कुमार महताे गुमला, भरत भूषण प्रसाद गिरीडीह, संयुक्त सचिव गणेश पाल मीना, डिप्टी जेनरल सेक्रेट्री शुभेंदु प्रतिहारी, विजय प्रकाश, सहायक महासचिव पंकज कुमार तिवारी सिंहभूम, दिनेश कुमार महताे हजारीबाग, प्रमाेद कुमार गुमला, तपन कुमार मंडल रांची, दिनेश चंद्रा गिरीडीह, संगठन सचिव चंद्र प्रताप सहाय, काेषाध्यक्ष विनाेद कुमार, सह काेषाध्यक्ष राजीव चाैधरी को बनाया गया है. इसके अलावा क्षेत्रीय सचिव संजय पांडेय सिंहभूम, विनाेद पासवान हजारीबाग, बन बिहारी महताे गुमला, आेम प्रकाश उपाध्यक्ष रांची, प्रदीप कुमार वर्णवाल गिरीडीह, अंकेक्षक श्रीकांत कटारे, सलाहकार द्वारिका नाथ पांडेय काे जिम्मेदारी प्रदान की गयी है.
कार्यकारिणी सदस्याें में कृष्णा लाल, अजय कुमार सिंह, असलम हुसैन, संताेष कुमार, नाैशाद कलाम, राजेश कुमार, भगवती प्रधान, अनिल कुमार गुप्ता, राधेश्याम सिंह, अमल कुमार तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार, महेंद्र प्रसाद महताे, मनाेज कुमार सिन्हा, आशुताेष कुमार, बैजु हरि, पंचानन नायक काे शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें