22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के व्यापारियों ने कचरा का प्रसंस्करण कर कमाई करने का गुर सीखा

शहर के व्यापारियों ने कचरा का प्रसंस्करण कर कमाई करने का गुर सीखा-ऑनसाइट कम्पोस्टिंग के कार्यशाला में डीसी ने शहर की अव्वल रैकिंग के लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की-शहर के प्रमुख रेजिडेंट सोसायटियों, होटल, रेस्टूरेंट और प्रमुख अस्पताल संचालकों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरस्थानीय स्तर पर कचड़ा निष्पादन […]

शहर के व्यापारियों ने कचरा का प्रसंस्करण कर कमाई करने का गुर सीखा-ऑनसाइट कम्पोस्टिंग के कार्यशाला में डीसी ने शहर की अव्वल रैकिंग के लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की-शहर के प्रमुख रेजिडेंट सोसायटियों, होटल, रेस्टूरेंट और प्रमुख अस्पताल संचालकों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरस्थानीय स्तर पर कचड़ा निष्पादन और ऑनसाइट कम्पोस्टिंग विषय पर राज्य में अपने तरह की पहली कार्यशाला शहर के एक होटल में आयोजित की गयी. दो दिवसीय कार्यशाला सह तकनीकी प्रशक्षिण कार्यशाला का सोमवार को डीसी अमित कुमार ने उदघाटन किया. मौके पर डीसी ने कहा कि स्वच्छता का लक्ष्य केवल नगर निकाय, जिला प्रशासन या सरकार की जिम्मेवारी नहीं है, बल्कि इसके लिए नागरिक सहभागिता अौर विकेंद्रित व्यवस्था ही सर्वश्रेष्ठ व ठोस उपाय है. कार्यशाला में बेंगलुरु की कंपनी सायनोड बायोटेक, कोलकाता की कंपनी प्रॉपर ग्रीन टेक तथा गुरुग्राम की अपार्थ इंजीनियरिंग के तकनीकी अधिकारीयों ने कूड़ा को स्थानीय स्तर पर ही निस्तातरण करने के तरीके बताने के साथ ही किस तरह कूड़ा को सही तरह से प्रोसेस करके धन भी अर्जित किया जा सकता है, इसके बारे में बताया. वहीं विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ठोस अपशष्टि प्रबंधन नियन 2016 के तहत सभी को अपने द्वारा उत्पन्न कचरे के निस्तारण की जिम्मेवारी लेनी होगी. कार्यशाला में जमशेदपुर, आदित्यपुर व मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगर पार्षद के होटल, रेस्त्रां और हॉस्टल आदि के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें