Advertisement
प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करायेंगे टायोकर्मी
जमशेदपुर. टायो के कर्मचारी टायो प्रबंधन और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के एसडीओ, गम्हरिया थाना प्रभारी समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन को कानूनी नोटिस दी है. नोटिस में कहा है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो कोर्ट में मुकदमा दायर करेंगे. कर्मचारियों ने गम्हरिया […]
जमशेदपुर. टायो के कर्मचारी टायो प्रबंधन और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के एसडीओ, गम्हरिया थाना प्रभारी समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन को कानूनी नोटिस दी है. नोटिस में कहा है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो कोर्ट में मुकदमा दायर करेंगे. कर्मचारियों ने गम्हरिया थाना में भी लिखित शिकायत की है. टायो संघर्ष समिति के अजय शर्मा ने बताया कि इसको लेकर केस दायर किया गया है तथा आगे संघर्ष जारी रहेगा.
दुर्गा पूजा को लेकर टायोकर्मियों में उदासी : टायो कर्मचारियों का बकाया वेतन नहीं मिला है. ऐसे में दुर्गापूजा को लेकर उनमें उत्साह नहीं देखा जा रहा है. पिछले दिनों हुई लाठीचार्ज को लेकर भी उनमें नाराजगी है.
मुख्यमंत्री से टायोकर्मियों को उम्मीद : टायो के कर्मचारियों को अब भी मुख्यमंत्री रघुवर दास से काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री खुद कर्मचारी रहे हैं. इस कारण मजदूरों का दर्द जरूर समझेंगे तथा उनके भविष्य के बारे में जरूर विचार करेंगे. हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बावजूद ज्यादा लाभ नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement