उसने बताया कि उसका सिम कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हुअा है. इसके लिए वह 121 पर फोन कर अपने मोबाइल को अपडेट करे. अपडेट करने के बाद उसका मोबाइल का नेटवर्क 24 घंटे के लिए नहीं रहेगा. उसने फोन कर आधार कार्ड नंबर सहित अन्य जानकारी भी दी.
उसके बाद उसके मोबाइल का नेटवर्क कट गया. जब अगले दिन मोबाइल का नेटवर्क आया तो उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. जिसमें बताया गया था कि उसके खाता से 24,400 रुपया की निकासी कर ली गयी है. उसके बाद वह इसकी जानकारी लेने के लिए जब बैंक जा कर अपना खाता अपडेट कराया तो उसमें से उक्त पैसा की निकासी हो गयी थी. वह इसकी शिकायत लेकर कदमा थाना पहुंचा जहां प्रारंभ में केस दर्ज करने से पुलिस ने मना कर दिया. लेकिन बाद में कदमा थाना प्रभारी ने केस दर्ज कर लिया.