19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स: प्रॉक्सी वोटिंग पर हंगामा, सदस्यता पर भी उठे सवाल

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 66वीं वार्षिक आमसभा के दौरान प्रॉक्सी वोटिंग को लेकर उठाये गये सवाल पर हंगामा हुआ. हंगामे में अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया निशाने पर थे, जिसका पदाधिकारियों व अध्यक्ष के समर्थकों ने बचाव किया. कई पूर्व अध्यक्ष व दोनों गुटों के वरीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत […]

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 66वीं वार्षिक आमसभा के दौरान प्रॉक्सी वोटिंग को लेकर उठाये गये सवाल पर हंगामा हुआ. हंगामे में अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया निशाने पर थे, जिसका पदाधिकारियों व अध्यक्ष के समर्थकों ने बचाव किया. कई पूर्व अध्यक्ष व दोनों गुटों के वरीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. इस दौरान विपक्ष आक्रामक मुद्रा में था वहीं सत्ता पक्ष बचाव की मुद्रा में नजर आया. हालांकि, अधिकांश लोगों ने अध्यक्ष के तौर पर सुरेश सोंथालिया के कार्यकाल की सराहना की.
सभी ने रखी अपनी-अपनी रिपोर्ट आमसभा में दिनेश चौधरी ने ऑडिट वित्तीय रिपोर्ट पेश की. कैश फ्लो की जानकारी दी. इस दौरान तय हुआ कि संजय गोयल अागे भी संस्था के ऑडिटर रहेंगे, सबने हाथ उठाकर इस पर सहमति जतायी. वीपी टैक्सेशन नंदकिशोर अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि बदलाव के कारण व्यापारियों को अब चौकन्ना रहने की जरूरत है.

जीएसटी की जटिलता को समाप्त करना हमारी प्राथमिकता होगी. महासचिव विजय आनंद मूनका ने पीआरडब्ल्यू की अपनी सफलता को दर्शाया, जिसको लोगों ने सराहा.

सरकार में डर पैदा होना चाहिए : प्रमोद. एसिया के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि सरकार के साथ संबंध को अच्छा रखने पर चेंबर जोर देता है. जबकि सरकार में चेंबर का डर होना चाहिए, जो फिलहाल नहीं है. टाटा मोटर्स के अलावा किस तरह रेलवे कोच फैक्ट्री आये, डिफेंस की कंपनियां खुले, इस पर जोर होना चाहिए.
श्रवण देबुका व तारी ने अध्यक्ष पर साधा निशाना. श्रवण देबुका ने अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यकारिणी सदस्यों को भी आमसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है. जो यस मैन हैं, उनको ही मौका दिया जाना गलत है. उन्होंने स्टील एक्सप्रेस की जगह डबल डेकर ट्रेन की सुविधा शुरू कराने की मांग उठायी. अवतार सिंह तारी ने भी अध्यक्ष पर यस मैन को ही तरजीह देने का आरोप लगाया.
इएसआइ अस्पताल में मजदूरों का नहीं हो रहा इलाज : बेली बोधनवाला. समाजसेवी व उद्योगपति बेली बोधनवाला ने कहा कि इएसआइ के मद में उद्यमी व व्यवसायी पैसे देते हैं, लेकिन इस अस्पताल में मजूदरों का इलाज तक नहीं हो पाता है.
शिवशंकर व प्रलय ने एक राय से लीडरशिप चुनने की मांग की. समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने कहा कि आज चुनाव की स्थिति ऐसी हो गयी है कि सुरेश सोंथालिया मुझे संस्था में लाये जबकि प्रभाकर सिंह से पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. ऐसे में मैं दुविधा की स्थिति हूं. ऐसे में इस चुनावी पद्धति को समाप्त कर एक राय से नये लीडरशिप को आगे लाया जाना चाहिए. इसी दौरान प्रलय बनर्जी ने कहा कि नये सदस्यों को भी आगे आने का मौका मिलना चाहिए.
ऐसे शुरू हुआ हंगामा
आमसभा के दौरान चार्टर्ड एकाउंटेंट नंदन जालुका ने अध्यक्ष द्वारा कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी के माध्यम से आरओसी (रजिस्टर ऑफ कंपनीज) में एमजीटी-14 के तहत जो कागजात जमा कराये हैं, उसके तहत प्रॉक्सी वोटिंग कराने की जानकारी दी. इस पर जवाब देने के लिए सीए दिलीप गोलछा ने सुरेश सोंथालिया के समर्थन में माइक को संभाला जबकि दिनेश चौधरी भी मंच पर आ गये. दो लोगों के जवाब देने से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि एमजीटी-14 क्यों चेंबर के ऑडिटर के माध्यम से नहीं जमा कराया गया. इसमें निजी इ-मेल का इस्तेमाल क्यों हुआ. इस पर सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने स्टेज से ही विरोधियों को ललकारा. इसके बाद मंच से ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मंच पर पुनीत कावंटिया और सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना के बीच कहासुनी होने लगी. सीए भी आपस में भिड़ गये. बाद में अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव प्रभाकर सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने माहौल को शांत कराया और समर्थकों को बैठाया. इसके बाद सभा की कार्रवाई आगे बढ़ पायी.
कई लोगों ने उठाये मुद्दे
श्रवण काबरा : 10 से 15 साल से रोड टैक्स देने के बावजूद रोड खराब है. इंश्योरेंस सिस्टम पर ध्यान देने की जरूरत है.
आरके झुनझुनवाला : पिछली बार जो प्रस्ताव पारित किया गया था, उसका क्या हुआ. मिनट्स पर चर्चा होनी चाहिए.
श्रवण देबुका : सीएम जनसंवाद केंद्र में परसुडीह कृषि बाजार समिति का मुद्दा उठाया जाये.
मनोज कुमार अग्रवाल : सिंहभूम चेंबर का अपना पोर्टल बनाया जाये.
मानव केडिया : जीएसटी सरल नहीं है. रिटर्न गैर प्रोफेशनल द्वारा नहीं भरा जा सकता है. हेल्प डेस्क खोलने की जरूरत है.
भरत वसानी : सी फार्म से रोड परमिट को नहीं जोड़ा जाये.
किशोर गोलछा : टीडीएस में एडवांस पेमेंट पर रोक लगे.
एसपी अग्रवाल : पहले तो साक्ष्य होने पर अधिकारी जांच करने के लिए आते थे, अब कभी भी आ जाते हैं, यह रोकना चाहिए.
प्रकाश खेमानी : रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म व इनपुट टैक्स क्रेडिट को दुरुस्त करने पर जोर दिया.
निर्मल काबरा : एनएच- 33 से एनएच- 32 को चांडिल की ओर जोड़ने वाली सड़क पर बाइपास बना दिया जाये तो रेलवे फाटक से लोग बच सकते हैं.
ये प्रस्ताव हुए पारित
मंडी की जर्जर सड़क तुरंत बनवायी जानी चाहिए
मंडी की साफ-सफाई एवं पर्यावरण सुरक्षा पर जोर
दुकान आवंटन की प्रतीक्षा सूची में जो आवेदक हैं उनकी समस्याओं का निदान हो
मंडी में शौचालय की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
टाटा लीज की सैरात भूमि पर बने बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, एग्रिको, बारीडीह, टेल्को, कदमा, सोनारी, कागलनगर बाजार को विकसित करवाने का प्रयास.
रजिस्टर्ड व्यापारी जो सरकार को राजस्व देते हैं. उनके राजस्व जमा करने के कुछ प्रतिशत का सामूहिक बीमा योजना लागू करवाने के प्रयास
देश मेें लागू हुए नये जीएसटी से संबंधित छोटे एवं मध्यम व्यापारियों की समस्या को चेंबर के जीएसटी हेल्प लाइन डेस्क बनाकर उनको सहयोग करने का प्रयास
कॉमर्शियल वेहिकल पर लग रहे भारी रोड टैक्स को भी अन्य पड़ोसी राज्यों के बराबर लाना
एयरपोर्ट की स्थापना करने के लिए प्रयास
ग्रेटर जमशेदपुर का निर्माण करना
उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया जाना
चिकित्सा सुविधा को दुरुस्त करना
शहर की पार्किंग को प्रशासन के सहयोग से दुरुस्त करना
एनएच को दुरुस्त कराना, जुगसलाई ओवरब्रिज का निर्माण
पुरी नयी दिल्ली का जयपुर का विस्तार व परिचालन कराना
टाटा एल्लेपी एक्सप्रेस को हाफ रेक को ज्यादा यात्रा कराना, टाटानगर से यशवंतपुर ट्रेन को नये सिरे से परिचालन किया जाये, टाटानगर से जोधपुर भाया जयपुर चालू कराना, टाटा-हावड़ा-टाटा में एक बोगी एसीयुक्त कराना
आयडा ने नये उद्योगों के लिये जिनसे राशि जमा ले लिये हैं उनको जमीन हस्तांतरित करवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें