10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील कर्मियों के खाते में पहुंची बोनस राशि

165 करोड़ पर हुआ है समझौता जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के एकाउंट में गुरुवार को बोनस की राशि पहुंच गयी. समझौता के तहत ही सभी कर्मचारियों को उनके बेसिक व डीए के हिसाब से बोनस की राशि भेजी गयी है. टाटा स्टील में 165 करोड़ रुपये बोनस के रूप में बांटी जा रही […]

165 करोड़ पर हुआ है समझौता

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के एकाउंट में गुरुवार को बोनस की राशि पहुंच गयी. समझौता के तहत ही सभी कर्मचारियों को उनके बेसिक व डीए के हिसाब से बोनस की राशि भेजी गयी है. टाटा स्टील में 165 करोड़ रुपये बोनस के रूप में बांटी जा रही है. बेसिक व डीए का साल भार के आंकड़े के तहत 11.27 फीसदी बोनस की राशि मिल सकेगी. बोनस की राशि का बच्चों के कैरियर में इस्तेमाल करेंगे : सीएसपी सिंह. बिष्टुपुर में रहने वाले टाटा स्टील के एचएसएम आइइएम सीएसपी सिंह को करीब 50 हजार रुपये बोनस के मद में मिला है. श्री सिंह ने बताया कि बोनस की राशि वे बच्चों के कैरियर के लिए इस्तेमाल करेंगे.
बेस्ट बोनस हुआ है, राशि का बेहतर इस्तेमाल करेंगे : सरोज. बिष्टुपुर में रहने वाले टाटा स्टील के एलडी वन ऑपरेशन के कर्मचारी सरोज कुमार ने बताया कि बेस्ट बोनस हुआ है. काफी बेहतर राशि मिली है. राशि का बेहतर इस्तेमाल करेंगे. बच्चे से लेकर परिवार के उत्थान में इस राशि का उपयोग करेंगे.
बोनस ने दी है काफी खुशी : अवधेश कुमार. टाटा स्टील के कर्मचारी अवधेश कुमार बोनस की राशि पाकर काफी खुश हैं. अवधेश कुमार ने बताया कि इस बार ज्यादा राशि मिली है और यूनियन ने भी मेहनत किया है. जाहिर सी बात है कि राशि को हमलोगों को संजोकर रखना है.
टाटा स्टील के कर्मचारियों को बोनस की राशि मिल गयी है. इस राशि का सारे लोग सदुपयोग करें. बच्चों का भविष्य बनाये और परिवार का उत्थान करने की कोशिश करें. सबके सहयोग से हमने बेहतर बोनस कर्मचारियों को दिलाने का प्रयास किया है. अच्छा होने की संभावनाएं हमेशा बनी रहती है और आने वाले दिनों में और बेहतर समझौता करने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें