उन्होंने कहा कि आज के समय में प्राइवेट अस्पतालों में हाई लेबल इलाज होता है वहीं सरकारी अस्पताल में वेसिक सर्विस ही मरीजों का मिल पाती है. सरकार की ओर से पैसा, संसाधन सहित अन्य सभी चीज उपलब्ध कराने के बाद भी मरीजों को जो सुविधा मिलनी चाहिए नहीं मिल पा रही है तो यह सोचने की बात है. सरकारी संस्थाओं को और अच्छा करने की जरूरत है.
Advertisement
यूरोलॉजिकल सोसाइटी के सेमिनार में बोले मंत्री सरयू राय, स्वास्थ्य सेवा के प्रति गंभीर हो सरकार
जमशेदपुर: सरकार को स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है ताकि लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके. आज लोग ज्यादा प्राइवेट में इलाज कराना चाहते है. इसके मुख्य कारणों को सोचने की जरूरत है. शनिवार को पारडीह स्थित होटल वेव इंटरनेशनल में यूरोलॉजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया ईस्ट जोन चैप्टर द्वारा प्रोस्टेट ग्रंथी […]
जमशेदपुर: सरकार को स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है ताकि लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके. आज लोग ज्यादा प्राइवेट में इलाज कराना चाहते है. इसके मुख्य कारणों को सोचने की जरूरत है. शनिवार को पारडीह स्थित होटल वेव इंटरनेशनल में यूरोलॉजिकल सोसाइटी आॅफ इंडिया ईस्ट जोन चैप्टर द्वारा प्रोस्टेट ग्रंथी में होने वाली बीमारी पर आयोजित सेमिनार में मंत्री सरयू राय ने कही.
उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान अगर कोई मरीज मर जाता है तो उसके परिजन हंगामा करते है अस्पतालों में तोड़फोड़ करते है वहीं अगर ठीक हो जाता है तो सब कुछ ठीक रहता है. इस तरह डबल व्यवहार क्यों होता है. इसको लेकर डॉक्टर व मरीजों दोनों को समझने की जरूरत है. इसके पहले इस सेमिनार का उदघाटन मंत्री सरयू राय, डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ डीके मिश्रा, डॉ पीएन डोगरा, डॉ विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने किया.
ब्रह्मानंद अस्पताल में सर्जरी, वेव इंटरनेशनल में देखा लाइव
प्रोस्टेट ग्रंथी में होने वाली बीमारी को लेकर आयोजित सेमिनार में शामिल 150 से अधिक डॉक्टरों ने ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहे ऑपरेशन का लाइव सेमिनार स्थल पर देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement