जमशेदपुर: झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के महासचिव कॉमरेड एसके घोषाल ने जुस्को के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर महिला ठेका मजदूर के साथ किये गये र्दुव्यवहार की जांच करने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि महिला ठेका मजदूर के साथ अन्याय हो रहा है पर कोई पदाधिकारी उसके बचाव में सामने नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा है कि जब तक मजदूरों का नियमतिकरण नहीं हो जाता है तब तक इन्हें जुस्को के स्थायी मजदूर की दर से भुगतान किया जाये. ठेका मजदूरों को रियायती दर नाश्ता उपलब्ध करवाया जाये.
सफाई कार्य में लगे महिला मजदूरों की सुरक्षा ठेका प्रबंधन व जुस्को प्रबंधन सुनिश्चित करे. 7 मार्च को घटी घटना की जांच की जाये तथा महिला मजदूरों को काम पर वापस लिया जाये. पत्र की प्रतिलिपि श्रमायुक्त व उप श्रमायुक्त को भी दी गयी है. श्री घोषाल ने कहा कि ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर वे लगातार अभियान चला रहे हैं लेकिन विभिन्न कंपनियों के प्रबंधन की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की जा रही है.