20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#TeacherRecruitment का कटऑफ जारी, 150 में 138 सही जवाब देनेवाले का हुआ प्लस टू स्कूल के लिए चयन

संदीप सावर्ण जमशेदपुर : राज्य के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए कटऑफ जारी कर दिया गया है. एसएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट 24 अगस्त को जारी किया था. शनिवार को नियुक्ति का कटऑफ भी जारी कर दिया. इसके अनुसार, तीन विषयों (इतिहास, भौतिकी व रसायन) में सबसे ज्यादा कटऑफ […]

संदीप सावर्ण

जमशेदपुर : राज्य के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए कटऑफ जारी कर दिया गया है. एसएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट 24 अगस्त को जारी किया था. शनिवार को नियुक्ति का कटऑफ भी जारी कर दिया. इसके अनुसार, तीन विषयों (इतिहास, भौतिकी व रसायन) में सबसे ज्यादा कटऑफ इतिहास का रहा. परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे गये थे, लेकिन सामान्य केटेगरी के ऐसे उम्मीदवारों का ही चयन हो पाया है, जिन्होंने न्यूनतम 138 प्रश्नों के सही जवाब दिये थे.

#Mission10Million : मिशन 2019 में जुटे मुख्यमंत्री रघुवर दास, क्या है मिशन 10 मिलियन?

जानकारों के अनुसार, परीक्षा में आसान सवाल पूछे जाने की वजह से कटअॉफ इतना ज्यादा है. परीक्षा में ऐसे भी लोग शामिल हुए, जो यूपीएससी, जेपीएससी, नेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाअों की लंबे समय से तैयारी कर रहे थे. साथ ही राज्य में लंबे अरसे से प्लस टू शिक्षकों की बहाली भी लंबित थी.

तीन विषयों के कुल 513 पदों पर नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा में 15000 से अधिक लोग शामिल हुए थे. 19 फरवरी को संपन्न हुई परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे गये थे. हर प्रश्न के सही जवाब पर दो अंक दिये गये हैं.

#WitchHunt : झारखंड में डायन-बिसाही के नाम पर महिला की तलवार से काट कर हत्या

प्लस टू के शिक्षकों की बहाली के लिए सीधी भर्ती के साथ ही ऐसे शिक्षकों को भी बहाल किया गया है, जो झारखंड सरकार के माध्यमिक स्कूलों में पहले से ही पढ़ा रहे हैं. ऐसे शिक्षकों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गयी थीं.

एक भी दिव्यांग का नहीं हुआ चयन : एसएससी की अोर से जारी कटअॉफ के अनुसार, उसमें भौतिकी के किसी भी श्रेणी में किसी दिव्यांग का चयन नहीं हुआ है. हालांकि भौतिकी में मूक-बधिर के लिए 300 में 158, जबकि चलन दिव्यांग के लिए 186 कटअॉफ रहा. इसी तरह रसायनशास्त्र व इतिहास में भी किसी दिव्यांग का चयन नहीं हो सका है. कोई दिव्यांग उम्मीदवार तय मापदंड पर खरा नहीं उतरा.

जामताड़ा में भोर सिंह की कार्रवाई से बालू खनन माफिया में हड़कंप, दो गिरफ्तार

किस केटेगरी में कितना रहा कटअॉफ

भौतिकी – सीधी भर्ती

  • केटेगरी- न्यूनतम कटअॉफ मार्क्स
  • अनारक्षित – 224
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) – 216
  • पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) – 210
  • अनुसूचित जाति – 138
  • अनुसूचित जनजाति -138
  • महिला-214
  • मूक-बधिर-158
  • चलन नि:शक्तता -186

भौतिकी- मध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए

  • अनारक्षित -156
  • रसायन शास्त्र – सीधी भर्ती
  • अनारक्षित -238
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) – 232
  • पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) – 228
  • अनुसूचित जाति – 158
  • अनुसूचित जनजाति – 144
  • मूक-बधिर-164
  • चलन नि:शक्तता-212

रयासनशास्त्र-माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए

  • अनारक्षित -156
  • इतिहास विषय – सीधी भर्ती
  • अनारक्षित -276
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची -1) – 272
  • पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) – 268
  • अनुसूचित जाति – 238
  • अनुसूचित जनजाति – 224
  • दृष्टि दोष – 234
  • मूक-बधिर – 228
  • चलन नि:शक्तता – 242

इतिहास में माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए

  • अनारक्षित – 210
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) – 186
  • पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची-2) – 192
  • अनुसूचित जाति -166
  • अनुसूचित जनजाति – 136
  • चलन नि:शक्तता – 154

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें