जमशेदपुर: चलने-फिरने में अक्षम होते हुए भी चंदन कुमार पासवान हौसलों की उड़ान में पीछे नहीं है. मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज का यह छात्र दोनों पैर से लाचार है.
लेकिन पढ़-लिख कर कुछ करना चाहता है. इस बार उसने आइ कॉम की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है. अब स्नातक की तैयारी में है.
वह टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी का निवासी है. उसके पिता सुरेंद्र पासवान टाटानगर रेल पुलिस में हैं. मां गुलाबी देवी गृहिणी हैं. रिजल्ट निकलने पर प्राचार्य और शिक्षकों से आशीर्वाद लेने के लिए वह कॉलेज आया था.