10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायरमेंट के पैसे के लिए 40 हजार लेते रंगे हाथ िचकित्सा पदाधिकारी व क्लर्क गिरफ्तार

चांडिल/नीमडीह/जमशेदपुर : नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने छापेमारी कर केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योति स्नेहलता मरांडी और स्वास्थ्य केंद्र के हेड क्लर्क अनिल कुमार मुखी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से घूस के 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये है. […]

चांडिल/नीमडीह/जमशेदपुर : नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने छापेमारी कर केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योति स्नेहलता मरांडी और स्वास्थ्य केंद्र के हेड क्लर्क अनिल कुमार मुखी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से घूस के 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये है.

दोनों को एसीबी की टीम सोनारी स्थित कार्यालय ले आयी है जहां उनसे पूछताछ चल रही है. चांडिल स्टेशन बस्ती निवासी सह नीमडीह स्वास्थ केंद्र की एएनएम सुप्रिती रानी मजुमदार सेवानिवृत्त हो गयी है. सेवानिवृत्ति के बाद उनकी पेंशन और दूसरी बेनीफिट राशि पास करने केÂबाकी पेज 15 पर

नीमडीह. रिटायर्ड एएनएम से मांगे थे 50 हजार, 10 हजार पहले दे चुकी थी
चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति स्नेहलता मरांडी दुमका व हेड क्लर्क अनिल आदित्यपुर निवासी
सेवानिवृत एएनएम सुप्रिती मजुमदार की सेवानिवृित से जो राशि बनती थी उसी पैसे की निकासी के लिए चिकित्सा पदाधिकारी प्रधान लिपिक के माध्यम से रिश्वत की मांग कर रही थी. 40 हजार रुपये घूस लेते उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया.
अमर कुमार पांडे, डीएसपी, एसीबी
परिमिता के साहस ने बचायी तीन िजंदगी
राजनगर : परिमिता मार्डी की बहादुरी व सूझबूझ ने छह महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की जिंदगी बचा ली. हादसे में बाइक सवार चार लोग नदी में जा गिरे. छह महीने के बच्चे को परिमिता ने डूबते देखा तो नदी में छलांग दी और उसे सकुशल बचा लिया. उसके बाद आसपास मौजूद चरवाहों से उसने मदद की गुहार लगायी और उनकी मदद से दो और लोगों को बचा लिया.
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित पुलिया पर जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सुड़सी गांव की कुमारी परिमिता मार्डी वहीं बस का इंतजार कर रही थी. वह दौड़ कर पुलिया पर पहुंची तो देखा कि एक बच्चे का पैर पानी के ऊपर दिख रहा.
बच्चे को बचाने नदी में कूदी, अन्य लोगों की मदद से डूब रहे लोगों को बाहर निकाला
छह माह के बच्चे समेत सभी जा गिरे नदी में, तीन बचे सकुशल, एक शव बरामद
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बाइक सवार चार लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर
मासूम की जान बचाने के बाद उसे गोद में लिए बहादुर परिमिता मार्डी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें