13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: यूनियन लौटायेगी मैनपावर प्रस्ताव

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सिक्यूरिटी, एलडी वन, प्लांट मेडिकल समेत अन्य विभागों के मैनपावर को कम करने का प्रस्ताव को टाटा वर्कर्स यूनियन लौटायेगी. सोमवार की सुबह टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी ऑफिस बियरर्स की बैठक हुई. इस बैठक में सभी विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. इस प्रस्तावों को लेकर विस्तार से चर्चा […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सिक्यूरिटी, एलडी वन, प्लांट मेडिकल समेत अन्य विभागों के मैनपावर को कम करने का प्रस्ताव को टाटा वर्कर्स यूनियन लौटायेगी. सोमवार की सुबह टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी ऑफिस बियरर्स की बैठक हुई. इस बैठक में सभी विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. इस प्रस्तावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. इसको लेकर अलग स्तर से चीफ और हेड स्तर के अधिकारी के साथ बातचीत की जायेगी, जिसके बाद ही प्रस्ताव को स्वीकार किया जायेगा.
अभी चुनाव नहीं चाहते हैं यूनियन के पदाधिकारी
टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी अभी चुनाव कतई नहीं चाहते हैं. ऑफिस बियरर की बैठक में यह तय किया गया कि यूनियन हाईकोर्ट में जरूर जवाब देगी और इसको बरदाश्त नहीं किया जायेगा कि कोई गलत तरीके से इंट्री पाने के लिए यूनियन के कामकाज को रोके. सारे ऑफिस बियररों ने बोला कि अभी यूनियन में काफी काम है. इस काम को निबटाना ही प्राथमिकता है और इस प्राथमिकता को हर हाल में पूरा किया जायेगा.
डब्ल्यूसीएम के सारे प्रस्ताव पर विस्तार से होगी चर्चा : टाटा स्टील के वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) के सारे प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान कहा गया कि जहां भी रिऑर्गेनाइजेशन होना लंबित है और उसका लाभ नहीं मिल पाया है, वहां तक लाभ लोगों को जरूर
पहुंचाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें