ज्ञात हो कि मंत्री सरयू राय को जमशेदपुर से रांची जाना था. जब वह पालगम के पास पहुंचे तो डायवर्सन पर करीब चार फीट पानी बह रहा था. इस कारण लगे जाम में सरयू को भी करीब एक घंटे तक फंसे रहना पड़ा. सात बजे के बाद नाले में पानी घटने लगा. रात करीब साढ़े सात बजे डायवर्सन के उपर दो से ढाई फीट बहते पानी के बीच मंत्री सरयू राय की गाड़ी निकली. इसके आधे घंटे बाद ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो भी डायवर्सन के ऊपर बहते पानी के बीच पार हुए.
गौरतलब है कि पिछले माह चौका-कांड्रा मार्ग पर पालगम के पास नाला पर बना पुल दरक जाने के कारण प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद करते हुए पुल के बगल में डायवर्सन बना कर यातायात शुरू कराया था. फिलहाल उस डायवर्सन से ही आवागमन हो रहा है. सोमवार को डायवर्सन डूब जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इससे नदी के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. चौका से कांड्रा, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा व आदित्यपुर क्षेत्र की ओर जाने वाले लोगों को जमशेदपुर होकर जाना पड़ा.