इस मौके पर अभी तक तैयार किये गये 25 पेजों वाले चार्टर्ड ऑफ डिमांड को उपाध्यक्ष सीडीएस कृष्णन व सहायक सचिव जीपी महतो ने पढ़कर सुनाया. जिसमें कमेटी मेंबरों ने कई सुझाव दिये. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कहा कि 31 अगस्त से पूर्व कमेटी मेंबरों के साथ एक और बैठक होगी, जिसमें चार्टर्ड ऑफ डिमांड को सौंपा जायेगा.
श्री पांडेय ने बताया कि उनका मानना है कि जल्दबाजी में कोई ऐसा प्वाइंट ना छूट जाये, जिससे कर्मचारियों को नुकसान हो. कमेटी मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष वाइपी सिंह, उपाध्यक्ष एके सिंह, बिनोद कुमार शर्मा, सीडीएस कृष्णन, अमरनाथ तिवारी, सहायक सचिव कमलेश कुमार, श्रीकांत देव, जीपी महतो, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह समेत सभी कमेटी मेंबर उपस्थित थे.