जमशेदपुर : टाटा स्टील के जी ब्लास्ट फर्नेस में 55 कर्मचारियों की संख्या कम करने का एक और प्रस्ताव टाटा वर्कर्स यूनियन के पास आया है. वर्तमान में इंप्लाइज ऑन रोल 103 हैं जबकि इसको कम कर 48 का प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि इसको लेकर अभी चर्चा की जायेगी, जिसके बाद मैनेजमेंट के साथ वार्ता होगी.
मंगलवार को कमेटी मेंबरों के साथ अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने इस पर विस्तार से चर्चा की और वादा किया कि किसी की भी नौकरी नहीं जायेगी. बताया जाता है कि जब आर रवि प्रसाद शहर से बाहर थे, तब मैनेजमेंट की ओर से तीन विभागों का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें से एक विभाग को लेकर चर्चा की गयी जबकि दो अन्य विभाग के प्रस्ताव का खुलासा नहीं हुआ है.