Advertisement
यूसिल कर्मियों की इंडोर सेवा टीएमएच में हुई बंद
जादूगोड़ा/नरवा: करीब 89.35 लाख रुपये बकाया होने के कारण टीएमएच (टाटा मेन अस्पताल) ने शुक्रवार से यूसिल अस्पताल से रेफर मरीजों को भरती कर इलाज की सेवा बंद कर दिया. हालांकि ओपीडी सेवा बरकरार रहेगी. इस संबंध में शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे टीएमएच प्रबंधन ने फैक्स के माध्यम से यूसिल के संबंधित विभाग को […]
जादूगोड़ा/नरवा: करीब 89.35 लाख रुपये बकाया होने के कारण टीएमएच (टाटा मेन अस्पताल) ने शुक्रवार से यूसिल अस्पताल से रेफर मरीजों को भरती कर इलाज की सेवा बंद कर दिया. हालांकि ओपीडी सेवा बरकरार रहेगी. इस संबंध में शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे टीएमएच प्रबंधन ने फैक्स के माध्यम से यूसिल के संबंधित विभाग को जानकारी दी है. इसकी जानकारी मिलते ही यूसिल कर्मचारियों में हड़कंप है.
बिल की जानकारी मांगने पर क्रेडिट सुविधा बंद की
इस संबंध में यूसिल अस्पताल के सीएमओ यूके माझी ने बताया कि यूसिल ने बीते दिनों टीएमएच से 89.35 लाख रुपये बकाया बिल के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी थी. इसे लेकर टीएमएच प्रबंधन ने अचानक यूसिल की क्रेडिट सुविधा को बंद कर दिया. टीएमएच प्रबंधन से बिल के विषय में जानकारी मांगने और 89 लाख रुपये कुछ महीनों के बिल होने पर अचानक ऐसा करना उचित नहीं है.
टीएमएच प्रबंधन से बातचीत
यूसिल अस्पताल के सीएमओ ने कहा कि टीएमएच प्रबंधन से बातचीत चल रही है. यूसिल टीएमएच का सबसे पुराना ग्राहक है. यूसिल कंपनी टीएमएच को सालाना औसतन ढाई करोड़ रुपये देती है. उन्होंने कहा कि बातचीत से जल्द मामला सलट जायेगा. इससे मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि यूसिल कंपनी मरीजों को टेल्को, टिनप्लेट, ब्रह्मानंद आदि अस्पतालों में रेफर करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement