13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस: चालक की पिटाई, टैक्सी स्टैंड में जाम करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, ट्रक ने वृद्ध को कुचला, तोड़फोड़

जमशेदपुर: बर्मामाइंस एफसीआइ को जानेवाली मोड़ के पास खाद्यान लेने जा रहे ट्रक की चपेट में आने से प्रेमनगर रोड नंबर पांच निवासी नन्नू यादव उर्फ साधु यादव (70) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को खदेड़कर पकड़ा और पिटाई […]

जमशेदपुर: बर्मामाइंस एफसीआइ को जानेवाली मोड़ के पास खाद्यान लेने जा रहे ट्रक की चपेट में आने से प्रेमनगर रोड नंबर पांच निवासी नन्नू यादव उर्फ साधु यादव (70) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को खदेड़कर पकड़ा और पिटाई कर दी.
साथ ही चालक को बंधक बना लिया. लोगों ने ट्रक (जेएच05बीएम6350) में तोड़-फोड़ भी की. सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस पहुंची और ट्रक चालक अनिल को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गयी. वहीं घटना के बाद परिवार व बस्ती के कई लोग जुट गये और पुलिस को ट्रक ले जाने नहीं दिया. मुआवजा के बिंदु पर समझौता नहीं होने (लगभग सात घंटे) तक लाश सड़क पर रखकर लोगों ने हंगामा किया और टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध किया. कुछ लोग रात साढ़े आठ बजे बर्मामाइंस टैक्सी स्टैंड गोलचक्कर को जाम करने आये, जिसे पुलिस ने खदेड़ दिया.

मृतक के परिजन 10 लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे, जबकि ट्रक मालिक 50 हजार रुपये मुआवजा देने को तैयार था. रात पौने 10 बजे घटना स्थल पर ट्रक मालिक द्वारा 1.75 लाख, सरकारी स्तर पर नकद 20 हजार रुपये और मानवता के आधार पर पांच हजार रुपये (यानि कुल दो लाख रुपये) में समझौता हुअा, जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सूचना पाकर बर्मामाइंस थानेदार समेत क्यूआरटी फोर्स, वज्रवाहन, टेल्को, गोलमुरी व अन्य कई थानों की पुलिस पहुंची थी. मुआवजा के बिंदू पर स्थानीय बुच्चू सिंह, शमरेश, राज और श्रवण द्वारा पुलिस के माध्यम से ट्रक मालिक पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है.चालक ने पी रखी थी शराब. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक अनिल यादव ने शराब पी रखी थी. वह काफी तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया.

मृतक का भतीजा थाना में चलता है गाड़ी. मृतक नन्नू यादव का भतीजा रतन बर्मामाइंस थाना की गाड़ी चलाने का काम करता है. सूचना पाकर वह भी घटना स्थल पर पहुंच गया था. वहीं मृतक का बेटा रामजी यादव एक घंटे बाद सूचना पाकर आदित्यपुर ड्यूटी से वापस घटना स्थल पर आया.
नाला किनारे से घास लेकर खटाल जा रहे थे नन्नू
जानकारी के अनुसार नन्नू यादव रोजाना एफसीआइ गोदाम के पास बने नाला के किनारे से गाय-भैंस के लिए घास काटकर ले जाते थे. गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे नन्नू यादव गाय के लिए घास काटकर ले जा रहे थे. इसी दौरान टीआरएफ कंपनी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने नन्नू यादव को सामने से धक्का मार दिया, जिससे नन्नू यादव जमीन पर गिर गये, जिसके बाद उनके सिर पर ट्रक का चक्का चढ़ गया. इसके बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने खेदड़कर चालक को पकड़ा और पिटाई के बाद बंधक बना लिया.
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था
दुर्घटना में पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी रामगुनिया देवी पहुंच गयी. पति के शव को देख चितकारी मारकर रोने लगी. कुछ देर के लिए माहौल गमगीन हो गया था. इसके बाद पड़ोस की महिलाओं ने मृतक की पत्नी को संभाला. वहां मौजूद सभी लोगों का कहना था कि इससे पहले भी कई घटनाएं हुई है. पुलिस घटना पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें